#MNN24X7 दरभंगा। शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए पहचाने जाने वाले माय लिटिल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने शैक्षणिक सत्र 2026–2027 के लिए प्री‑नर्सरी से कक्षा आठवीं (VIII) तक निःशुल्क प्रवेश की घोषणा की है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सीमित सीटों पर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस घोषणा के बाद क्षेत्र के अभिभावकों में विद्यालय को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि माय लिटिल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की स्थापना इस उद्देश्य से की गई थी कि बच्चों को संस्कारयुक्त, सुरक्षित एवं आधुनिक शिक्षा एक ही परिसर में उपलब्ध कराई जा सके। विद्यालय का मूल मंत्र है— “शिक्षा हमारा जुनून है और आपका बच्चा हमारी प्राथमिकता”। इसी सोच के साथ यहां प्रत्येक बच्चे पर व्यक्तिगत ध्यान दिया जाता है।
शैक्षणिक व्यवस्था एवं शिक्षण पद्धति
विद्यालय में पढ़ाई को बोझ नहीं, बल्कि आनंददायक अनुभव बनाने का प्रयास किया जाता है। यहां छात्र‑अनुकूल (Student Friendly) शिक्षण प्रणाली, स्मार्ट एवं इंटरएक्टिव क्लासरूम तथा सीमित संख्या में विद्यार्थियों वाली कक्षाएं संचालित की जाती हैं। बच्चों की शैक्षणिक प्रगति को नियमित रूप से परखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट एवं मासिक मूल्यांकन प्रणाली लागू है, जिससे अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रदर्शन की स्पष्ट जानकारी मिलती रहती है।
विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अनुभवी, प्रशिक्षित एवं समर्पित हैं, जो आधुनिक शिक्षण तकनीकों के साथ‑साथ बच्चों की मानसिक समझ और जिज्ञासा को ध्यान में रखकर अध्यापन कराते हैं। पढ़ाई के साथ‑साथ बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर विशेष जोर दिया जाता है।
खेल, संस्कार और सह‑पाठ्यक्रम गतिविधियाँ
माय लिटिल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में शिक्षा को केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रखा गया है। बच्चों के शारीरिक, मानसिक और रचनात्मक विकास के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, नृत्य, संगीत एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों का नियमित आयोजन किया जाता है। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि खेल और रचनात्मक गतिविधियाँ बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इसके साथ ही, बच्चों में नैतिक मूल्यों, सामाजिक व्यवहार और संस्कारों के विकास के लिए विशेष गतिविधियाँ कराई जाती हैं, जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
सुरक्षा एवं परिवहन सुविधा
विद्यालय परिसर में बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। साफ‑सुथरा, सुरक्षित और अनुशासित वातावरण विद्यालय की पहचान है। अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय द्वारा परिवहन (बस) सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं समयबद्ध आवागमन की सुविधा मिल सके।
अभिभावकों से अपील
विद्यालय प्रबंधन ने क्षेत्र के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समय रहते विद्यालय में संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें। प्रबंधन का कहना है कि सीमित सीटों के कारण नामांकन पहले आओ‑पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
विद्यालय पसवान चौक के पास, सदर प्रखंड, दरभंगा में स्थित है। प्रवेश एवं अन्य जानकारी के लिए अभिभावक मोबाइल नंबर 7479414384 अथवा 9113375329 पर संपर्क कर सकते हैं।
(मैथिली न्यूज नेटवर्क – शिक्षा संवाददाता)
