#MNN@24X7 दरभंगा, 28 नवम्बर, प्रेक्षागृह दरभंगा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ कार्य की स्थिति, लिंगानुपात मतदाता,18-19 आयु वर्ग के निर्वाचकों के नाम जोड़ने, निर्वाचक जनसंख्या अनुपात, 80 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों का सत्यापन की गई कार्रवाई एवं मृत निर्वाचकों का नाम विलोपन हेतु प्रारूप-07 के प्राप्ति, विधानसभा/प्रखंड स्तर पर राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजन के उपरांत कार्यवाही प्रतिवेदन प्राप्ति, निर्वाचन जागरूकता क्लब को क्रियाशील करने, बीएलओ को मानदेय भुगतान,आवेदन पत्रों का निष्पादन आदि बिंदुओं पर समीक्षा किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि योग्य नागरिक मतदाता सूची से छूटे नहीं और अयोग्य जूटे नहीं। उन्होंने 18 से 19 वर्ग के युवा और युवतियां को नाम दर्ज करने में सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को बूथ वाइज ए.एस.डी लिस्ट सत्यापन कराने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि दरभंगा, बहादुरपुर केवटी एवं जाले विधानसभा क्षेत्र हेतु लिंगानुपात सुधार में नग्न पाया गया। साथ ही दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, बहादुरपुर केवटी एवं जाले विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 आयु वर्ग के निर्वाचकों के नाम जोड़ने हेतु प्रगति की आवश्यकता है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को लिंगानुपात एवं 18 से 19 आयु वर्ग के निर्वाचकों के प्रगति में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि जो बीएलओ कार्य नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निर्वाचकों का अभियान चलाकर सत्यापन करा लेने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया तथा फोटो के साथ प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने को कह।

उन्होंने कहा कि 01-01-2025 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो रही है,उनके नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त किया जाए।

उन्होंने कहा कि जिनकी मृत्यु हो गई है तथा जो दूसरे जगह शिफ्ट हो गए हैं,उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित किया जाए।

जिस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लिंगानुपात कम है वहां के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी जीविका दीदी, आशा एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों के साथ बैठक कर लें एवं लिंगानुपात रेशियो बढ़ाने को कहां। साथ ही उन्होंने कहा कि नव विवाहित युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्राथमिकता दें। नए मतदाताओं को नाम जोड़ने हेतु बीएलओ सही ढंग से काम करें, इसकी समीक्षा बैठक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से किया जाए।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा की अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित है।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता,अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत,उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, डीसीएलआर सदर संजीत कुमार आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे।