दरभंगा में कौशल आधारित प्रशिक्षण शुरू करने का निर्णय, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिभा मंच की तैयारी

#MNN24X7 दरभंगा, 31 अक्टूबर (संवाददाता) कटहलबाड़ी स्थित मीरा निवास में शुक्रवार को नेत्रम् फाउंडेशन की पहली आधिकारिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश किरण झा (प्रभारी प्रधानाध्यापक, राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय, दरभंगा) ने की। इस अवसर पर ट्रस्टी अमित मिश्रा, उज्जवल कुमार (दृष्टिबाधित) तथा प्रवीण चौधरी (दृष्टिबाधित, रेलवे सेवा) उपस्थित रहे, जबकि अरविंद कुमार ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नेत्रम् फाउंडेशन दृष्टिबाधित युवाओं के लिए अगरबत्ती एवं धूपबत्ती निर्माण का निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण शुरू करेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रतिभागियों द्वारा निर्मित उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, ताकि समाज के सामने उनके श्रम और सृजनशीलता का परिचय हो सके।

इसके अलावा, फाउंडेशन द्वारा दृष्टिबाधित प्रतिभाओं के लिए एक अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर के दृष्टिबाधित कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। आयोजन की तिथि और स्थान जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश किरण झा ने कहा —

> “नेत्रम् फाउंडेशन का उद्देश्य दृष्टिबाधित व्यक्तियों को सहायता लेने वाला नहीं, बल्कि सृजन और आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर नागरिक बनाना है। कौशल, सम्मान और अवसर — यही हमारे कार्य की मूल भावना है।”

बैठक में सर्वसम्मति से यह भी तय किया गया कि फाउंडेशन भविष्य में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं रोजगारोन्मुख कार्यक्रमों के माध्यम से दृष्टिबाधितों को मुख्यधारा से जोड़ने का सतत प्रयास करेगा।