#MNN24X7 दरभंगा आज न्यायाधीश महोदय को फाग चादर आदि देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत गान किलकारी की बालिकाओं के द्वारा सुमधुर गीत प्रस्तुत की गई।।
बिहार दिवस 2025 के शुभ अवसर परआज आदर्श मध्य विद्यालय लहेरिया सराय की खेल का मैदान ,चाहर दिवारी ,
आदि का जीर्णोद्धार किया गया। इस अवसर पर विद्यालय भवन को आकर्षक ढंग से रंग रोगन और सुव्यवस्थित ढंग से सजाया गया ।
न्यायाधीश श्री अंजनी कुमार शरण ने इस अवसर पर जल जीवन हरियाली का प्रतीक पौधा रोपण कर जिले वासियों को संदेश दिया।। टीचर लर्निंग मेथड का उन्होंने नजदीक से अवलोकन किया और कहा कि अब बच्चों को पढ़ने लिखने की व्यवस्था बहुत अच्छी हुई है। नई-नई और आधुनिक विधि से बच्चों को पढ़ाई जा रही है*।
आदर्श मध्य विद्यालय लहेरिया सराय में न्यायाधीश महोदय 1972 -75 का में विद्यार्थी रहे हैं, उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के कार्य कलापों का शेयर किया। *उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पूर्व की अपेक्षा काफी व्यवस्था की गई है। शिक्षक बच्चों को मन से पढ़ायें ,भाषा का बाधक नहीं होता है। बच्चे मन से पढेगे तो काफी ऊंचाई तक जाएंगे*।
उन्होंने किलकारी के स्टॉल का अवलोकन किया और बच्चों को पढ़ने के संबंध में कई आवश्यक जानकारी उपस्थित शिक्षकों और अधिकारियों को दिया।
इस अवसर पर जिला सत्र न्यायाधीश प्रधान न्यायाधीश श्री विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि बच्चों को पढ़ने के लिए टी एल एम काफी महत्वपूर्ण हुआ है ।सभी शिक्षक शिक्षण कार्य बेहतर ढंग से करें और बच्चे के भविष्य को उज्ज्वल करें । विद्यार्थी मेहनत करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।
कार्यक्रम के अंत में सत्येंद्र कुमार आयुक्त के सचिव दरभंगा प्रमंडल दरभंगा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
.
इस अवसर विशेष न्यायाधीश, ए डी जे 1 ,सी जी एम, श्री अनिल कुमार अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ,श्री राकेश रंजन अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ,शिक्षक शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे।