संपादित कार्यों की की गई गहन समीक्षा एवं आगे की कार्य योजनाओं पर हुआ महत्वपूर्ण विचार-विमर्श।
#MNN24X7 दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 21 नवंबर, 2025 को निर्धारित 11वें दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन हेतु कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से गठित 18 विभिन्न समितियों के संयोजकों की एक महत्वपूर्ण बैठक सेट-बीएड के सभागार में परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली की अध्यक्षता में हुई, जिसमें डब्ल्यूआईटी के निदेशक प्रो अजय नाथ झा, वाणिज्य के संकायाध्यक्ष प्रो हरे कृष्ण सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो अशोक कुमार मेहता, प्रॉक्टर प्रो विजय कुमार यादव, महाविद्यालय निरीक्षक प्रो अरुण कुमार सिंह, दीक्षांत के मीडिया प्रभारी डॉ आर एन चौरसिया, उप कुलसचिव (प्रथम) डॉ उमाकांत पासवान, उप परीक्षा नियंत्रक (व्यावसायिक कोर्स) डॉ मनोज कुमार, उप परीक्षा नियंत्रक (शोध) डॉ सुरेश पासवान, खेल पदाधिकारी डॉ अमृत कुमार झा, भू संपदा पदाधिकारी डॉ कामेश्वर पासवान, पीजी एथलेटिक्स के अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय, मीडिया प्रभारी डॉ बिन्दु चौहान, विश्वविद्यालय प्रेस प्रभारी डॉ दिवेश कुमार शर्मा, सीएम कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव, कृष्णा मुरारी, विद्याकर तथा उमेश चन्द्र झा आदि ने भाग लिया।

बैठक में परीक्षा नियंत्रक तथा वरीय सदस्यों ने सभी समितियों के संयोजकों से समिति के कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश भी दिया। साथ ही जिन समितियों के कार्यों में किसी प्रकार की कठिनाइयां आ रही थीं उनके त्वरित निदान भी सुझाए गए। बैठक में यह भी तय किया गया कि पीएच डी, गोल्ड मेडलिस्ट एवं अन्य भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को ड्रेस, समय, स्थल, आने का मार्ग एवं उपलब्ध व्यवस्थाओं आदि की जानकारी उनके मेल पर भी दी जाए। समारोह में 60 एनसीसी कैडेट्स अपने 06 अधिकारियों के साथ तथा 40 एनएसएस स्वयंसेवक अपने 05 कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे। दीक्षांत पूर्व इन कैडेट्स एवं स्वयंसेवकों को स्टेडियम में उचित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली ने बताया कि 17 नवंबर को ही स्नातकोत्तर विभागों में छात्रों के अंग वस्त्र, पाग आदि उपलब्ध कर दिया जाएगा, जहां से छात्र 19 नवंबर को इन्हें प्राप्त कर सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर छात्राएं अपना ड्रेस परिवर्तन केन्द्रीय पुस्तकालय से दक्षिण बी एड रेगुलर के कक्षों में कर सकेंगी, जिनकी सहायता के लिए बीएड विभाग की दो शिक्षिकाएं कार्यरत रहेंगी। दीक्षांत स्थल डॉ नगेन्द्र झा स्टेडियम के गेट नंबर 1 से 6 तक में प्रवेश-नियमों पर भी विचार किया गया, ताकि आने वाले अति विशिष्ट व्यक्तियों, विशिष्ट व्यक्तियों, पदाधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों, सहायकों एवं छात्र-छात्राओं आदि को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
प्रो अजय नाथ झा ने बताया कि चार चक्का वाहनों की पार्किंग-व्यवस्था स्टेडियम के दक्षिण अग्निशमन परिसर में तथा दो चक्का वाहनों का पार्किंग स्टेडियम के पूर्व मोती महल परिसर में किया जाएगा। प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि 17 नवंबर को स्टेडियम के विभिन्न गेटों पर नियुक्त किए जाने वाले शिक्षकों, विश्वविद्यालय कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों के प्रभारियों की बैठक एवं कार्यस्थल पर जाकर विभाजन किया जाएगा। वहीं 19 नवंबर को डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम ग्राउंड में दीक्षांत समारोह का रिहर्सल कराया जाएगा।