#MNN@24X7 दरभंगा, लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ जोर शोर से हुआ और सुबह से ही दर्शकों की भारी भीड़ उमड पड़ी. आज के पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक संजय सरावगी जी ने किया. स्वागत भाषण में अपने संबोधन में उत्तरी बिहार उद्यान समिति की संस्था की अध्यक्षा डॉक्टर लता खेतान ने यह कहा कि पर्यावरण हरियाली सफाई और जल संरक्षण बहुत जरूरी है और आज के बदलते वातावरण में इसके प्रति सजगता अनिवार्य हैं.

उद्यान समिति के महासचिव राघवेंद्र कुमार ने यह बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं और यदि इनको पर्यावरण संरक्षण के जोड़ दिया जाता है और उनको इसकी शिक्षा दी जाती है तो आने वाली पीढ़ी में भी इसका प्रचार प्रसार होगा और जागरुकता आएगी, पर्यावरण में सुधार होगा इसलिए हमारी संस्था ने बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है. अलग-अलग कार्यक्रमों से उनको जोड़ा है जिस वजह से 35 स्कूल हमारी संस्था से जुड़कर अपने बच्चों के माध्यम से हमारी मुहिम को ताकत दे रही हैं. कल ही इस संबंध में एक रैली भी निकली गई थी जिसमें हजारों बच्चे शामिल थे और उनके बीच में इसी विषय पर एक पेंटिंग प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया था.

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मैं भी इस प्रदर्शनी से विगत कई वर्षों से जुड़ा हुआ हूं और अब तो मेरे यहां से भी इस प्रदर्शनी में काफी मात्रा में पौधे आने लगे हैं. इस प्रदर्शनी की उन्होंने भरपूर प्रशंसा की. आज विजेताओं के बीच ट्रॉफी मेडल प्रमाण पत्र आदि वितरित किए गए. प्रिंस ऑफ द शो जो कट फ्लावर में श्रेष्ठ पौधा था उसके विजेता अभिषेक बूबना थे. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शाकिर को सर्वश्रेष्ठ विजेता घोषित किया गया.

स्कूली बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस कंपटीशन में दरभंगा पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर रहे और दूसरे स्थान पर माउंट समर कॉन्वेंट स्कूल रहे.पेंटिंग कंपटीशन में ग्रुप ए में प्रथम पुरस्कार माउंट समर कान्वेंट स्कूल द्वितीय पुरस्कार बिरला ओपन माइंड स्कूल तृतीय पुरस्कार उड वाइन मॉडर्न स्कूल को दिया गया. ग्रुप बी में प्रथम पुरस्कार पब्लिक स्कूल बेला द्वितीय माउंट समर कान्वेंट स्कूल तृतीय दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल को मिला. ग्रुप सी में प्रथम दरभंगा पब्लिक स्कूल, द्वितीय महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान तृतीय सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल को मिला. अंतर विद्यालय फ्लावर पाट कंपटीशन में प्रथम पुरस्कार किड्स हेवन को द्वितीय पुरस्कार माउंट समर स्कूल को और तृतीय पुरस्कार पब्लिक स्कूल बेला को दिया गया. बेस्ट आफ द वेस्ट का प्रथम पुरस्कार एंजेल हाई स्कूल , सेंट जेवियर्स स्कूल को सेकंड और व इंग्लिश अकैडमी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ.

ओवर ऑल राइजिंग राइजिंग स्टार का पुरस्कार माउंट समर कान्वेंट स्कूल को दिया गया.कार्यक्रम का संचालन मनोज डोकानिया, मिनी प्रियदर्शनी और तरुण मिश्रा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष मुकेश खेतान ने किया.