अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता नागेंद्र यादव की पिरडी पैक्स के अध्यक्ष पद पर भारी मतो से जीत से किसान आंदोलन को ताकत मिलेंगी- अभिषेक कुमार
#MNN@24X7 बहादुरपुर (दरभंगा), अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सह सचिव अभिषेक कुमार ने बहादुरपुर प्रखंड के पिरडी पैक्स के चुनाव में अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष व भाकपा (माले ) पिरडी लोकल कमिटी के सचिव नागेंद्र यादव की भारी मतों से जिताने के लिए पिरडी पैक्स के सदस्य व जनता को तहे दिल से अभिनन्दन किया.
उन्होंने आगे कहा कि नागेंद्र यादव की पैक्स में लगातार तीसरी बार जीत उल्लेखनीय हैं. उनके जीत से दरभंगा जिले में किसान आंदोलन को ताकत मिलेंगी. उन्होंने आगे कहा कि पिरडी पैक्स का लगभग एकतरफा हुए चुनाव में नागेंद्र यादव को 1233 मत प्राप्त हुए वहीं उनके प्रतिद्वंदी को मात्र 276मत ही प्राप्त हुआ. नागेंद्र यादव 957 मतों से निर्वाचित हुए. इस मौके पर उनके जीत पर भाकपा (माले ) के बहादुरपुर प्रखंड सचिव विनोद सिंह और किसान महासभा के राज्य परिषद के सदस्य प्रवीण यादव ने माला पहनाकर बधाई दिया. जीत के ख़ुशी में विशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें गणेश पासवान, रामाशंकर सहनी, सुरेश पासवान, कमलेश कुमार, अशोक यादव, शैल देवी, ललन पासवान सहित सैकड़ो लोग शामिल थे.