अमित कुमार कुन्दन को मिला प्रो (डॉ) नीलांबर चौधरी मेमोरियल पुरस्कार
—-
#MNN24X7 दरभंगा,
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी रसायन शास्त्र विभाग में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय सापेक्ष अनेक महत्वपूर्ण जानकारियों को समेटे शुक्रवार को संपन्न हुआ। दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम के प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो केके झा ने की। इस सत्र में आमंत्रित व्याख्यान में अलग-अलग विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर एवं शोधकर्ता शामिल रहे।

इसमें गुरु घासीदास विश्वविद्यालय विलासपुर के डा आशीष कुमार सिंह, आईआईटी, बीएचयू के प्रो चंदन उपाध्याय, टीएमबी विश्वविद्यालय के प्रो अशोक कुमार झा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डा सीमांत कुमार श्रीवास्तव, गुरु नानकदेव विश्वविद्यालय के डा अमनप्रीत कौर, एनईएच विश्वविद्यालय, मेघालय के डा रवीन्द्र सिंह ने आनलाइन मोड में विषय पर केंद्रित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।

पीजी रसायन विभाग के प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित द्वितीय तकनीकी सत्र में बीएसए कालेज मथुरा के डॉ०अमित कुमार झा, टीएमबी विश्वविद्यालय के डा अंबिका कुमार, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के डा अभयानंद श्रीवास्तव, एमआरएम कालेज की डा निशा सक्सेना, वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय की डा श्वेता सिंह, आईजीआई, पुणे की डा प्रियंका सक्सेना, आरबी कालेज, दलसिंहसराय के डा धीरज कुमार पांडे आदि ने प्रस्तावित विषय के विभिन्न उपविषयों पर अपना सारगर्भित व्याख्यान दिया।

तृतीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो अरुण कुमार सिंह और चतुर्थ सत्र की अध्यक्षता डा बीएन झा के द्वारा की गई। इसमें ओरल प्रजेंटेशन के दौरान अलग-अलग विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर एवं शोधकर्ता शामिल रहे। इसमें मगध महिला कालेज के प्रो श्याम देव यादव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डा हिमांशु अरोड़ा व डा सत्यनारायण स्वामी रेड्डी, जैन विश्वविद्यालय, बंगलुरु के डा० मानव सक्सेना, फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के डा अमित मंडल (गुरु नानकदेव विश्वविद्यालय की डा निवेदिता चौधरी ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।

इस कार्यक्रम के समानांतर पोस्टर प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का भी उत्कृष्ट आयोजन किया गया। जिसमें, विजय कुमार ठाकुर, लकी कुमारी, अमित कुमार कुंदन, सुधांशु शेखर, वसीम अहमद अंसारी, उत्सव कुमार आदि ने उल्लेखनीय प्रस्तुति दी।
समापन सत्र में विभागीय परिषद में लिए गये निर्णय के आलोक में रसायन विज्ञान के विद्वान सह पूर्व विधान पार्षद प्रो (डॉ) नीलांबर चौधरी मेमोरियल पुरस्कार की पहली बार घोषणा की गई।

इस आयोजन में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार अमित कुमार कुन्दन को प्राप्त हुआ। पुरस्कार के रूप में उन्हें स्मृति प्रतीक एवं प्रशस्ति पत्र के साथ 2100 रूपये की नगद राशि विभागाध्यक्ष सह साइंस डीन प्रो दिलीप कुमार चौधरी एवं परीक्षा नियंत्रक डा विनोद कुमार ओझा के हाथों प्रदान किया गया। अपने संबोधन में प्रो दिलीप कुमार चौधरी अपने पिता को याद करते हुए अत्यंत भावुक हो गए, उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए अपने गुणवान पिता की स्मृति में नयी परंपरा की शुरुआत करना अत्यंत गौरवपूर्ण होता है।

उन्होंने कहा कि संगोष्ठी में दो दिनों तक जली ज्ञान की मशाल भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक डा अभिषेक राय एवं डा आकांक्षा उपाध्याय को उनके कार्यक्रम के सफल संपन्न होने पर शुभकामनाएं दी। पोस्टर प्रजेंटेशन में सुधांशु शेखर एवं विजय कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि द्वितीय स्थान पर आशीष कुमार रहे। इसमें प्रथम स्थान पर कृति मिलन रही। धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शिक्षक डा सोनू राम शंकर ने किया।