#MNN@24X7 दरभंगा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंकाली मंदिर के पुजारी राजीव झा की हत्या के गवाह उनके 23 वर्षीय पुत्र आयुष वैभव को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। फिलहाल उसका इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार को सीतामढ़ी जिले के चेरौत-पुपरी के बीच हुई है। बताया जाता है कि आयुष वैभव अपने चाचा के अंतिम संस्कार में गया हुआ था। वहां से लौटने के दौरान दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने रास्ते में घेर लिया और नाम पूछा। इस पर आयुष वैभव ने अपना परिचय दिया। परिचय सुनते ही अपराधियों ने उसपर पिस्तौल तान दी और पूछा कि पुजारी की हत्या में गवाही क्यों दें रहे हो। इस पर आयुष ने अपराधियों से कहा कि आप कौन है और मुकदमे से क्या मतलब है। इतना सुनते ही अपराधी ने फायरिंग कर दिया।
आयुष वैभव ने फायरिंग के दौरान पिस्तौल पर हाथ मार दिया, जिस कारण से उसके गोली हथेली को छेदकर निकल गई। आयुष के चिल्लाने और फायरिंग की आवाज पर लोग दौड़े तो अपराधी फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने परिजनों की सूचना दी, जिसके बाद आनन-फानन में आयुष को डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
बताते चलें कि करीब डेढ़ वर्ष पहले कंकाली मंदिर के पुजारी एवं आयुष वैभव के पिता राजीव झा की हत्या गोली मारकर की गई थी, जिसका मुकदमा दरभंगा सिविल कोर्ट के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत में चल रहा है। इस मामले में अभियोजन की ओर से आठ गवाहों की गवाही कराई गई है। जल्द ही इसका फैसला आनेवाला है। आयुष वैभव के परिजन प्रवीण कुमार ने बताया कि इसी मामले को लेकर गोली मारी गई है। उन्होंने आयुष की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने आशंका जताई है कि अपराधी दोबारा भी हमला कर सकते हैं।