#MNN@24X7 दरभंगा आज दिनांक 08.03.25 को पुलिस उप–महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र, दरभंगा द्वारा दरभंगा पुलिस केंद्र , लहेरियासराय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और रैतिक परेड का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस अधीक्षक, दरभंगा , पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पुलिस उपाधीक्षक रक्षित एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के क्रम में विभिन्न पंजी यथा जिलादेश पंजी, स्टॉक पंजी, वाहन पंजी, अवकाश पंजी एवं पुलिस लाइन में मौजूद जवानों की संचिका देखते हुए बल विवरणी की जांच की गई । रिकॉर्ड रूम में सभी रेकॉर्ड को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने का एवं साफ सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिया गया।

तत्पश्चात पुलिस लाइन सभागार में पुलिस पदाधिकारी को संबोधित कर विधि व्यवस्था संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।