अब तक 16 चापाकल मरम्मति दल के द्वारा किया गया 385 चापाकल का साधारण मरम्मतिक।
106 चापाकल को विशेष चापाकलों में किया गया रूपांतरण।
90 नये चापाकल के लिए निविदा का किया रहा प्रकाशन।
200 नये चापाकल का निविदा पूर्ण, संवेदक के साथ एकरारनामा की कि जा रही कार्रवाई।
#mnn24x7 दरभंगा, 02 अगस्त जिला के 14 प्रखण्डों में पेयजल संकट समाधान के लिए जिलाधिकारी, दरभंगा कौशल कुमार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन, दरभंगा द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी भू-गर्भ जल स्तर नीचे चला गया है, जिससे जिले में पेयजल समस्या है।
इसके समाधान के लिए जिलाधिकारी श्री कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी संबंधित अधिकारी इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को पेयजल समाधान के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है और युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहे हैं।
जिला स्तर पर पेजलय की शिकायतों के निवारण के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, विभाग, दरभंगा के दूरभाष संख्या – 06272- 220226 तथा टॉल फ्री नम्बर – 1800-123-1121 पर भी शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, दरभंगा के दूरभाष नम्बर – 06272- 245055 पर भी प्राप्त शिकायतों का त्वरित निवारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल संकट से समाधान से संबंधित किसी प्रकार की सूचना उक्त नंबरों पर दिया जा सकता है।
कार्यपालक अभियंता (पी.एच.ई.डी), दरभंगा श्री प्रदीप कुमार झा ने बताया कि जिले में 189 टैंकर उपलब्ध है, जिसमें 02 PVC टैंक शामिल है।
उन्होंने कहा कि जिले के पेयजल समस्याग्रस्त वार्डो में 178 टैंकर द्वारा लगातार पेयजल आपूर्ति की जा रही है। 106 पूर्व से अधिष्ठापित चापाकल को विशेष चापाकलों में रूपांतरण किया गया है।
इसके साथ ही चापाकल मरम्मति दल के द्वारा 385 चापाकल का साधारण मरम्मति किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 30 नये चापाकल का अधिष्ठापन पी.एच ई.डी द्वारा करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि 200 नये चापाकल अधिष्ठापन के लिए निविदा पूर्ण हो गई है, संवेदक के साथ एकरारनामा की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि 90 नये चापाकल अधिष्ठापन के लिए निविदा सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग को प्रकाशन के लिए भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या को लेकर पी.एच.ई.डी द्वारा 45 एवं पंचायत राज विभाग द्वारा 31 शिकायतों का निष्पादन किया गया है।