दरभंगा शहरी क्षेत्र में 23 घंटे, ग्रामीण क्षेत्र में 21 घण्टे तथा बेनीपुर में 22 घण्टे से अधिक किया जा रहा है बिजली सप्लाई।

#MNN24X7 दरभंगा, 03 अगस्त, दरभंगा जिला में 02 अगस्त को विद्युत आपूर्ति की स्थिति का आंकलन NFMS पोर्टल के माध्यम से किया गया।
प्रतिवेदन के अनुसार 33 के.वी और 11 के.वी के माध्यम से जिले में बिजली की आपूर्ति की जाती है।

प्रतिवेदन के अनुसार 33 के.वी से 60 फीडरों में विद्युत सप्लाई की जाती है, जबकि 11 के.वी से 176 फीडरों में विद्युत सप्लाई की जाती है।

02 अगस्त के प्रतिवेदन के अनुसार 33 के.वी में तीनों डिवीजन मिलाकर कुल – 152 बार विद्युत अवरोध की सूचना मिली है, जबकि 11 के.वी में तीनों डिवीजन मिलाकर कुल – 1,564 बार विद्युत अवरोध की सूचना प्राप्त हुई है।
02 अगस्त को 33 के.वी में औसत आपूर्ति (समय) प्रति फीडर दरभंगा (शहरी) में 23 घंटे 57 मिनट, दरभंगा (ग्रामीण) में 21 घंटे 53 मिनट एवं बेनीपुर में 22 घंटे 37 मिनट रहा।

11 के. वी में औसत आपूर्ति (समय) प्रति फीडर में दरभंगा (शहरी) में 22 घंटे 37 मिनट, दरभंगा (ग्रामीण) में 21 घंटे 24 मिनट तथा बेनीपुर में 21 घंटे 53 मिनट रहा*।
*जिलाधिकारी, दरभंगा श्री कौशल कुमार जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में कार्यपालक अभियंता (विद्युत आपूर्ति) ने बताया कि *लगातार खरीफ फसल की बुआई के लिए 20 घंटे से अधिक कृषि फीडर से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।