आमजनों से भी पौधरोपण की अपील
#MNN@24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 लक्ष्मी निवास पांडेय ने आईक्यूएसी के तहत पर्यावरण मंच के तत्वावधान में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपनी माँ के नाम कैम्पस में दो फलदार पौधे का रोपण किया। इसके अलावा और कई पौधे को रोपा गया।
मौके पर उन्होंने बड़ा सन्देश देते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम बेहद प्रगतिशील विचार है । यह हमें प्रकृति से जोड़ता है। साथ ही ऐसा कर हम अपने पितरों के प्रति सम्मान को भी दर्शाते हैं और इससे पर्यावरण की संरक्षा भी होती ही। उन्होंने आमजनों से भी अधिक से अधिक पेड़ लगाकर
अपनी मां के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने की अपील की।
वहीं, कुलसचिव प्रो0 ब्रजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि अपने पितरों को याद करने का व सम्मान देना का वृक्षारोपण एक प्राकृतिक व सामाजिक तरीका है। वृक्षारोपण एक पुण्य का कार्य है।एक पेड़ हमें कई तरह से मदद करता है।
पर्यावरण मंच के अध्यक्ष भूसंपदा पदाधिकारी ने भी वृक्षारोपण को जरूरी बताते हुए कहा कि इससे वातावरण प्रदूषण में कमी आएगी। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने कहा कि कार्यक्रम के संयोजक डॉ धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. कुणाल कुमार झा, डॉ. शम्भुशरण तिवारी, डॉ दयानाथ झा, डॉ रेनुका सिन्हा, डॉ विनय कु० मित्र, डॉ दीलीप झा, कुलानुशासक- प्रो० पुरेन्द्र वरिक, डॉ. धनश्याम मिश्र, सचिव राजेश कुमार एवं सहसचिव विश्व मोहन झा समेत कई शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे।