#MNN@24X7 दरभंगा, 28 फरवरी समाहरणालय के अंबेडकर सभागार में अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास की अध्यक्षता में कुलेंद्र प्रसाद प्रधान लिपिक जिला अभिलेखागार कार्यालय दरभंगा की विदाई समारोह आयोजित की गई।

अपर समाहर्ता ने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा के काल में किए हुए कार्य को ही हम गुणगान करते हैं।

उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने कार्य के प्रति सजग रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब हम अभिलेखागार के वरीय प्रभार में थे,तो इनको जो भी कार्य देते थे त्वरित गति से निष्पादन करते थे। हम लोग इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं तथा इनके कार्य संस्कृति से काफी खुश हूँ, इन्होंने कार्य के प्रति काफी समर्पित थे।

उन्होंने कहा कि इनके कार्य शैली से पदाधिकारी एवं कर्मी को सीख लेनी चाहिए।

फूल कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा कि कुलेंद्र प्रसाद आज सरकारी प्रावधान के आलोक में सेवानिवृत हो रहे हैं,सभी विभागों सहित अंचल एवं प्रखंड में लगन एवं ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वाह किया।

कार्य के प्रति काफी सजग थे, इन्होंने समाहर्ता महोदय के गोपनीय शाखा में भी काम किये,इनके सेवानिवृत्ति पर हम समाहरणालय संवर्ग के सभी कर्मी इनको स्वस्थ एवं दीर्घायु रहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
  
इस अवसर पर कुलेंद्र प्रसाद प्रधान लिपिक जिला अभिलेखागार को पाग,चादर एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
      
इस अवसर पर संजीव कुमार सिन्हा, सुरेश मंडल, अख्तर अली, श्याम कुमार झा, मनोज कुमार, हरेंद्र कुमार, अशरफ जमाल, अजीत कुमार एवं अन्य कर्मी गण ने भाव-भीनी विदाई दी।