बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत सारण के सोनपुर, परसा, अमनौर और मढ़ौरा विधानसभाओं में प्रशांत किशोर ने घूम-घूम कर किया जनसंपर्क, मढ़ौरा में हुआ भव्य स्वागत।
#MNN24X7 सारण। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर के प्रचार अभियान के तहत सारण पहुंचे। उन्होंने आज सारण के सोनपुर, परसा, अमनौर और मढ़ौरा विधानसभाओं में भ्रमण कर जनसंपर्क किया। कई जगह स्थानीय लोगों से मिलकर उनसे जन सुराज के समर्थन की अपील की।
इस दौरान सोनपुर के बजरंग चौक, नयागांव, परसा के दरियापुर और दारोगा राय चौक, अमनौर के सोन्हो चौक और बाजार के साथ ही मढ़ौरा में लोगों ने प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत किया। मढ़ौरा बाजार में प्रशांत किशोर के स्वागत में हजारों लोग मौजूद रहे। सभी ने फूल बरसा कर और ढोल-नगाड़े बजाकर प्रशांत किशोर का स्वागत किया। कई स्थानों पर लोग जन सुराज के समर्थन में लिखे नारों वाली तख्तियां लिए भी खड़े रहे।
प्रशांत किशोर ने इस क्रम में भरपूरा बाजार और डुमरी के मंदिरों में भी दर्शन भी किया। पूरे विधि-विधान से पूजा कराई गई। उन्होंने आगे दारोगा राय चौक पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इन सभी कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय लोग, खासकर युवाओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।
वहीं प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार समृद्धि के लिए रोज ही माता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। अब बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में फिर से ‘बिहार बदलाव यात्रा’ लेकर निकले हैं। दूसरे चरण की वोटिंग से पहले तक एक बार फिर लोगों के बीच जाएंगे और तीन साल से जो कुछ समझा रहे हैं, लोगों को वो फिर से याद दिलाएंगे। वैसे जन सुराज जीतने जा रहा है।