#MNN24X7 दरभंगा | बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बरहेता गांव में गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वाटरवेज बाँध पर रखे भारी संख्या में प्लास्टिक गैस पाइप के बड़े-बड़े बंडलों में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग की लपटें देखते ही देखते इतनी तेज हो गईं कि स्थानीय लोग पास जाने की भी हिम्मत नहीं जुटा सके।

बताया जा रहा है कि ये पाइप आस-पास के गांवों में घर-घर गैस कनेक्शन पहुँचाने के लिए जमा किए गए थे। बंडलों के ऊपरी हिस्से पर प्लास्टिक, बोरा और सूखी घास होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि छोटी अग्निशमन गाड़ी से आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। इसके बाद बड़ी फायर ब्रिगेड गाड़ी मंगाई गई। दल ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद लपटों पर नियंत्रण पाया।
स्थानीय लोगों का अनुमान है कि किसी अज्ञात युवक द्वारा जलता हुआ सिगरेट फेंकने से बोरे में आग लगी होगी, जो धीरे-धीरे बढ़कर पूरे पाइप के बंडलों को अपनी चपेट में ले गई। हालांकि आग कैसे लगी, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फिलहाल कितने बंडल जलकर खाक हुए हैं, इसका आंकड़ा सामने नहीं आया है। राहत की बात यह है कि घटना में किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई।
गांव में देर रात तक लोग घटनास्थल पर जमा रहे और स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। प्रशासन द्वारा आग के कारणों की जांच की जा रही है।
