#MNN24X7 दरभंगा, 20 दिसंबर, विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए कथित निर्मम हत्याकांड एवं अत्याचार के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, जिला दरभंगा द्वारा एक आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया। आक्रोश मार्च की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने की, जबकि नेतृत्व जिला सुरक्षा प्रमुख पंकज बारीक ने किया।
आक्रोश मार्च की शुरुआत दारू भट्टी से हुई, जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लोहिया चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकृष्ट करने की मांग की।
इस मौके पर सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वहां हिंदुओं के विरुद्ध हो रही हिंसा गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस मुद्दे पर मजबूती से हस्तक्षेप करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि भारत में अन्य धर्मों के लोगों को सम्मान और सुरक्षा मिलती है, तो अन्य देशों में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा क्यों सुनिश्चित नहीं की जा रही है।
मधुकर ने कहा कि यदि समय रहते इस पर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब भारत में किसी गैर-हिंदू के साथ घटना होती है, तब मानवाधिकार संगठनों की सक्रियता दिखती है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर वे मौन हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मांग की कि वे बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराएं तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।
आक्रोश मार्च शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
