#MNN@24X7 दरभंगा, राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी उदय शंकर यादव ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर सदन में दिए गए देश के गृह मंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ प्रेसवार्ता किया है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब का नाम देसी नहीं बल्कि विदेश में भी आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है।वे अपनी योग्यता के बदौलत ही संविधान निर्माता बने थे। गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि बाबा साहब का नाम लेकर कुछ राजनीतिक दल अपनी राजनीति चमकाते हैं इससे बेहतर है कि भगवान का नाम ले। यह बयान देश एवं मानवता विरोधी है।

उन्होंने राष्ट्रपति से लेकर खेतों में काम करने वाले किसान तक को एक वोट का ही अधिकार दिया है। ऐसे महापुरुष पर और संवैधानिक बयान देकर गृह मंत्री अमित शाह ने देश का अपमान किया है उन्हें तुरंत इस्तीफा देनी चाहिए।राजद जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में बाबा साहब के प्रति इस प्रकार का बयान देना गलत है।

उन्होंने कहा की राजा सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कहां करते हैं जब इंसान ही नहीं रहेगा तो मंदिर में कहीं की कौन बजाएगा और मस्जिद में इबादत कौन करेगा। ऐसे में गृह मंत्री का बयान मानवता विरोधी है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले वह अबकी बार 400 पार का नारा दे रहे थे। चुनाव में उनकी मनसा पूरी नहीं हुई इसलिए इस प्रकार का बयान बौखलाहट में दिया जा रहा है। राजा उनके खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर राजद दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुभाष पासवान ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा लोकसभा में दिए गए बयान दुर्भाग्यपूर्ण है देश के साथ-साथ समाज का भी अपमान है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान दलित पिछड़ों का अपमान है। सरकार को चाहिए गृह मंत्री को संवैधानिक पद से बर्खास्त करें।राजद नेता राजीव कुशवाहा ने कहा कि अमित शाह गृह मंत्री हैं बाबा साहब के नाम पर गलत टिप्पणी किए हैं नैतिकता के आधार पर उन्हें तुरंत इस्तीफा देने चाहिए। राजद नेत्री दुखनी देवी ने कहा कि बाबा साहब का अपमान देश का अपमान है।