#MNN@24X7 दरभंगा, 10 मार्च, तीन दिवसीय 22वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय एवं दरभंगा जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नाजिया हसन उप महापौर दरभंगा के द्वारा किया गया।
बिहार राज्य के विभिन्न जिले से आए हुए सभी टीम का स्वागत समारोह में किया गया एवं किड्स हेवन स्कूल दरभंगा के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
कबड्डी दरभंगा के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,पप्पू सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के खेल में और निखार आएगा।
अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सिंह ने जल्द एक और टूर्नामेंट ग्रामीण स्तर पर कराने का घोषना किए।
विशिष्ट अतिथि उप महापौर नाजिया हसन विभिन्न जिले से आए हुए खिलाड़ी को धन्यवाद देते हुए खेल के शुभारंभ की घोषणा की।
मौक़े पर उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा परिमल ,ब्रजेश सिंह सचिव वालीबॉल, अमरनाथ जी लाइनस क्लब दरभंगा,रवींद्र कुमार सिंह संयुक्त सचिव बिहार हैंडबॉल,आयोजन सचिव सह राष्ट्रीय खिलाड़ी अमित कुमार चौधरी, एवं बबलू सहनी जिला परिषद् सदस्य उपस्थित थे।
आयोजन समिति अध्यक्ष अमन कुमार किड्स हेवन सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर जिनके सहयोग से ये आयोजन किया गया उपस्थित रहे।
उद्घाटन मैच दरभंगा बनाम गया के बीच खेला गया जिसमें दरभंगा ने गया को 36-34 से पराजित किया।*
दूसरा मैच पटना बनाम मधुबनी के बीच खेला जिसमें पटना ने मधुबनी को 36-13 के बड़ी अंतराल से हरा कर प्री क्वार्टर की ओर कदम बढ़ाया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु राज्य ऑफिशियल के रूप में जयशंकर चौधरी एवं अरुण कुमार अपनी माहिती भूमिका निभा रहे हैं ।
इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बिहार के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन होगा जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल के मंच पर बिहार को गौरव प्रदान करेंगे।