#MNN@24X7 दरभंगा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का 24 वा बिहार राज्य सम्मेलन कामरेड सीताराम येचुरी ,नगर दरभंगा में 22 से 24 दिसंबर तक चल रहा है। इस अवसर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के पोलिट ब्यूरो सदस्य का.अशोक ढवले ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा गरीबी उत्तर प्रदेश में है वही सबसे ज्यादा बेरोजगारी तथा सबसे ज्यादा पलायन बिहार से हो रहा है। बिहार के विकास के संदर्भ में डबल इंजन की सरकार की कोई ठोस नीति नहीं है ।बिहार में बेरोजगारी को दूर करने की कोई योजना नहीं है। बिहार में अपराध क्रम तेजी से बढ़ रहा है। हमारी पार्टी इसके विरुद्ध संघर्ष कर रही है। जमीन की लड़ाई मजबूती के साथ पार्टी लड़ रही है ।पर्चाधारी को जमीन दिलाने तथा गरीबों को उजाड़ने के विरुद्ध पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है।
पार्टी के दूसरे पुलिस ब्यूरो सदस्य का. ए विजय राघवन ने बताया कि आज देश में संविधान को बचाने की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ी जा रही है ।शासक वर्ग के द्वारा सांप्रदायिक उन्माद फैलाया जा रहा है ।ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी का 24 वा पार्टी कांग्रेस तमिलनाडु के मदुरई में होने जा रहा है। जिसमें हम संविधान की रक्षा और सांप्रदायिकता के विरुद्ध, सभ्यता और संस्कृति को बचाने के संघर्ष को मजबूत बनाने का ठोस निर्णय लिया जाएगा। पार्टी कांग्रेस में किसानों पर हो रहे हमले के सवाल पर भी निर्णय लिए जाएंगे।
पार्टी के बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि आज बिहार पार्टी के सामने यह सवाल गंभीर है कि भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन कैसे दिलाया जाए ।पर्चाधारियों तथा बटाईदारों को उनका वाजीब हक कैसे दिलाया जाए और गरीबों के घरों को उजाड़ने की सरकारी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरने का हम इस सम्मेलन में एक ठोस निर्णय लेंगे। इस अवसर पर पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती भी मौजूद थे।