अपने घर की तरह स्कूल- कॉलेज परिसर को भी रखें साफ-सुथरा- प्रधानाचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार चौधरी।
#MNN@24X7 दरभंगा, स्थानीय रमा बल्लभ जालान बेला कॉलेज, दरभंगा में 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को दो दिवसीय “स्वच्छता अभियान” प्रधानाचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में चलाया गया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य डॉ चौधरी ने कहा कि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है। जिस प्रकार हम अपने घरों को साफ- सुथरा रखते हैं, ठीक उसी प्रकार से स्कूल- कॉलेज को हमेशा साफ सुथरे रखने के लिए प्रत्येक दिन कुछ समय हर व्यक्ति को श्रमदान में लगाना चाहिए।
इस अवसर पर बर्सर डॉ के के अग्रवाल ने भी स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं
एनएसएस पदाधिकारी प्रो शिवनारायण राय ने सभी छात्रों को स्वच्छ औरत स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी और उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता में ही मनुष्य स्वस्थ एवं दीर्घजीवी रहते हैं।
इस कार्यक्रम में प्रो कामेश्वर प्रसाद यादव, प्रो लाल तुना झा, प्रो कैलाश नाथ झा, प्रो ललित मोहन मिश्र, अनिल ठाकुर, श्याम, वीरेन्द्र, सुरेश, विनोद एवं स्वयंसेवक सुजीत, अमन, विवेक, सोनिया, जैनब खान, अर्चना, शिवानी, मौसमी, पल्लवी इत्यादि सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए।