#MNN@24X7 दरभंगा, बुजुर्ग बंदियों एवं गंभीर रुप से बीमार बंदियों को निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए नालसा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है।

साथ ही इसके लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार तिवारी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजन देव के नेतृत्व में एक जिला यूनिट का गठन किया गया है।

जिला यूनिट के सदस्यों ने मंडल कारा का निरीक्षण किया। प्राधिकार सचिव रंजन देव ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बंदियों एवं किसी भी उम्र के गंभीर रूप से बीमार बंदियों को निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराते हुए उन्हें संबंधित न्यायालय से जमानत अथवा रिहाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवेदन किया जाएगा।

न्यायालय द्वारा जो भी सुविधा दी जाएगी उसके अनुरूप बंदियों को जेल से रिहा कर उनके परिवार को सुपुर्द किया जाएगा ताकि उनका उचित देखभाल हो सके।

निरीक्षण में जिला यूनिट के सदस्य डिप्टी चीफ लीगल ऐड विरेन्द्र कुमार झा,असिस्टेंट लीगल ऐड अंकुर प्रिया एवं पिंकू कुमार यादव सहित मंडल कारा अधीक्षक स्नेहलता आदि मौजूद थे।