#MNN@24X7 दरभंगा, विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल दुर्गावाहिनी मातृशक्तियों द्वारा आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ सह भंडारा प्रशाद लहेरियासराय स्टेशन स्थित शनि मन्दिर प्रांगण में हर मंगलवार संध्या 6:30 बजे से अनवरत जारी है। यहां साथ बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ उसके बाद हनुमान जी की आरती के बाद भंडारा प्रसाद ग्रहण करके बहुत सुकून की अनुभूति होती है।समिति प्रभु के दरबार मे निःशुल्क रूप से जन्मदिवस एवं वैवाहिक वर्षगांठ सनातनी परम्परा के अनुसार वैदिकमंत्रोउचारण के साथ मनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
आज २१वाँ आयोजन के अवसर पर आयोजन भव्य बनाने हेतु दर्जन भर फोर्थ ग्रेड स्टाफ जो सड़क पर झाड़ू मारकर साफ सफाई करते है उनको समिति द्वारा सम्मानित किया गया।आज के.एम.टैंक निवासी अमित सिंह के पुत्र श्रेयांस का जन्मदिन प्रभु के दरबार में वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ मनाया गया। इस आयोजन के लिए किसी भी प्रकार का चंदा का प्रावधान नहीं है।
इस आयोजन में आधा घंटा भजन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है उसके बाद जिला मंत्री अभिषेक रंजन पांच मिनट में सभी श्रोताओं को सनातन का मूल मंत्र समझाते है। उसके बाद सामूहिक रूप से भजन कलाकारों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है उसके बाद हनुमान जी की आरती करने के पश्चात भंडारा प्रसाद ग्रहण किया जाता है।इस आयोजन में सभी विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के सभी पदाधिकारी भंडारा प्रसाद बनाने एवं अन्य तैयारियों में लग जाते है।
10 Dec 2024
