पूसा अंचल सह प्रखंड कार्यालय के समक्ष सातवें दिन अनिश्चितकालीन घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन में आंदोलनकारियों ने खिचड़ी बनाकर खाए – भाकपा-माले

पूसा प्रखंड प्रशासन गरीबों को 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र बनाने में आनाकानी कर रही है :- अमित कुमार।

#MNN@24X7 पूसा/समस्तीपुर 14 जनवरी, अंचल सह प्रखंड कार्यालय के समक्ष पंचायत समिति भवन पर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन सातवें दिन भी रहा जारी, आंदोलनकारियों ने गरीबों को 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र बनाने, प्रखंड के भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन उपलब्ध कराने, पूर्व में अंचल में जमा किए गए आय प्रमाण पत्र के आवेदन की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने की मांगों को लेकर भाकपा-माले प्रखंड कमिटी के झंडा-बैनर 8 जनवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी के दौरान आज मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने खिचड़ी सब्जी बनाकर सामुहिक रुप से बैठकर खाना खाएं।

इस दौरान नेताओं ने कहा कि गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की दिशा में सरकार के प्रयास नाकाफी हैं। सरकार ने आय प्रमाण पत्र का झमेला बना रखा है। प्रखंड प्रशासन के द्वारा 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि जरूरतमंदों को सही अर्थों में इस योजना का लाभ नहीं देने की योजना है।

उन्होंने कहा कि जब तक गरीबों को 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाता तब तक अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन चलता रहेगा। मौके पर भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार यादव समेत प्रखंड कमिटी सदस्य दिनेश राय, अखिलेश सिंह व राजाराम सिंह, भाग्यनारायण राय मौजूद थे।