स्मार्ट मीटर पर रोक, नगर निकाय की टैक्स में कमी, गरीबों को 70 हजार का आय प्रमाण-पत्र, पर्चा, भूमि, आवास की मांग आदि-सुरेंद्र प्रसाद सिंह।

बंद पड़े समस्तीपुर पेपर मिल एवं चीनी मिल चालू कर रोज़गार की व्यवस्था करे सरकार- माले।

बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने, छात्रों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने एवं आंदोलनरत छात्रों से वार्ता करने की भी मांग।

#MNN@24X7 समस्तीपुर, 11 जनवरी प्रगति यात्रा के तहत 13 जनवरी को समस्तीपुर आगमन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल स्मार पत्र सौंपेगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बेहतर, सुंदर एवं रोजगारपरक समस्तीपुर बनाने के लिए भाकपा माले एवं इसके दर्जनभर से अधिक जनसंगठन विभिन्न मुद्दों को लेकर संघर्षरत करती रही है। इन्हीं मुद्दों मसलन बंद पड़े चीनी मिल एवं पेपर मिल को चालू करते हुए जिले में कृषि से संबंधित उद्योग-धंधे एवं कल-कारखाने लगाने, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का लाभ लेने हेतु गरीबों को 70 हजार का आय प्रमाण-पत्र बनाने, भूमिहीनों को 5 डीसमल वासभूमि एवं पक्का मकान देने, सरकारी जमीन एवं पोखर आदि पर बसे भूमिहीन परिवारों को उजाड़ने पर रोक लगाकर वासगीत पर्चा देने, स्कीम वर्कर एवं स्वयं सहायता समूह में कार्यरत रसोईया, आशा, जीविका, ममता, सेविका- सहायिका, रात्री प्रहरी आदि को सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए सम्मानजनक वेतन देने, पहुंचपथ से वंचित दलित गांव-टोले में पहुंचपथ की व्यवस्था करने, बीपीएससी की संपूर्ण परीक्षा रद्द करने एवं आंदोलनरत छात्रों से वार्ता करने समेत लाठीचार्ज के दोषियों पर कारवाई करने एवं दर्ज मुकदमा वापस लेने, त्रृटिपूर्ण प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, सभी परिवारों को 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, राशन में चीनी, दाल, तेल आदि जोड़ने, वृद्धावस्था-मोसमाती- दिव्यांग पेंशन का राशि 3 हजार रूपए करने, महिलाओं के समूह का क़र्ज़ माफ करने, नगर निकाय का बेतहाशा होल्डिंग टैक्स वापस लेने आदि मांगों से संबंधित स्मार पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।