आंदोलन के समर्थन में मुख्यमंत्री का पुतला दहन
#भ्रष्ट बहादुरपुर अंचलाधिकारी को जनता सबक सिखाने को तैयार- माले।

बहरे व निकम्मे प्रशासन के खिलाफ 9दिसम्बर को प्रखंड अंचल का होगा तालाबंदी – विनोद सिंह

8दिसम्बर को होगा का पुतला दहन, क्रमबद्ध जारी रहेगा आंदोलन

8 दिसम्बर को बहादुरपुर अंचलाधिकारी का पुतला दहन

#MNN@24X7 बहादुरपुर (दरभंगा ) 7 दिसम्बर ग्रामीण गरीबों के विगत चार महीनों में गरीबों के रिसीव आय प्रमाण पत्र के हजारों आवेदन का निपटारा नहीं होने, वर्षों से बसें भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत गरीबों को मिलने वाला 2लाख रूपये का आवेदन जमा करने का ऑनलाइन पोर्टल अबिलम्ब खोलने, डी ए पी खाद का किसानों को उपलब्ध कराने आदि सवालों को लेकर भाकपा (माले ) बहादुरपुर प्रखंड कमिटी के बैनर तले बहादुरपुर प्रखंड अंचल पर चल रहा घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन कप कपाती ठण्ड में आज तीसरे दिन भी जारी रहा .

आज आंदोलन के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया और प्रतिवाद मार्च निकाला गया. पुतला दहन व प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा (माले ) के प्रखंड सचिव बिनोद सिंह, भाकपा (माले ) जिला स्थाई समिति सदस्य नन्दलाल ठाकुर, खेग्रामस नेता जंगी यादव, भाकपा (माले ) जिला कमिटी सदस्य हरि पासवान, मो जमालुद्दीन,प्रखंड कमिटी सदस्य अनिरुद्ध पासवान, परमेश्वर पासवान, रमाशंकर सहनी, सुनीता देवी, गणेश पासवान, लालबाबु लालदेव आदि कर रहें थे. रमाशंकर सहनी की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के प्रखंड सचिव बिनोद सिंह ने कहा कि भ्रष्ट बहादुरपुर अंचलाधिकारी को सबक सिखाने के लिए बहादुरपुर की बहादुर जनता तैयार हैं. अगर सीओ अपना जनविरोधी कार्रवाई पर लगाम लगाते हुए आंदोलनकारियों के मांगो को हल नहीं करते हैं तो आंदोलन को क्रमबद्ध रूप से उग्र करते हुए 9 दिसम्बर को प्रखंड अंचल की तालाबंदी करने को बाध्य होंगे.सभा को सम्बोधित करते हुए खेग्रामस नेता जंगी यादव ने कहा कि प्रखंड-पंचायत में लूट तंत्र हावी हो चूका हैं, अफसर- जनविरोधी जनप्रतिनिधियों के नापाक गठजोड़ के जरिये जनता के काम को रोका जा रहा हैं और केवल लूट का खेल जारी हैं.

सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) जिला स्थाई कमिटी सदस्य नन्द लाल ठाकुर ने कहा कि बहादुरपुर अंचल में ज्वाइन करने के बाद अंचलाधिकारी के चल -अचल सम्पत्ति की भयानक वृद्धि हुई हैं. सीओ के सम्पति की जांच हो जिससे पता चले कि कितना लुटेरा सीओ के चंगुल में बहादुरपुर की जनता फँसी हैं.

मो जमालुद्दीन व हरि पासवान ने कहा कि आय प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन 4 महीने पहले रिसीव कराया गया लेकिन आज तक नहीं बना तारा देवी, रानी देवी, शवरी देवी, महेश दास, बनारसी सहनी, जय नरायन सहनी, अमन सहनी सहित कई लोग संबंधित किये।