भाकपा माले ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों से जनसंवाद किया।

SIR की पूरी प्रक्रिया रद्द करो- माले।

#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 7 जुलाई, गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को मतदाताओं से उनका वोट का अधिकार छीनने वाला करार देते हुए भाकपा माले ने सोमवार को बाजार क्षेत्र में प्रभात फेरी निकालकर लोगों से जनसंवाद किया।

बड़ी संख्या में भाकपा-माले कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर बाजार क्षेत्र के फलमंडी से प्रभातफेरी निकाला जो उपस्थित लोगों से जनसंवाद करते हुए फलमंडी रोड, गुदरी रोड, आलूमंडी रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया।

मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एक महीने से भी कम समय में बिहार के करीब 9 करोड़ मतदाताओं के पास चुनाव आयोग का पहुंचना असंभव है। बिहार की बड़ी आबादी अशिक्षित हैं। करीब डेढ़ करोड़ मतदाता दूसरे राज्यों में रोजी-रोटी कमाने गये हुए हैं। ऐसे-ऐसे प्रमाण-पत्र मांगा जा रहा है जो उनके पास है ही नहीं। उन्होंने एक आंकड़ा का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में करीब 90 प्रतिशत मतदाताओं के पास आधारकार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र है लेकिन चुनाव आयोग इसे वैध दस्तावेज मान ही नहीं रहा है। वैसी स्थित में गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान वोट छीनने वाला के साथ नागरिकता छीनने वाला साबित होगा। अतः चुनाव आयोग इस पर तत्काल रोक लगाएं।

मौके पर खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, माले प्रखंड कमिटी सदस्य संजीव राय, शंकर महतो, बिरजू कुमार, प्रमोद साह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।