कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकी की बहन कहने वाले भाजपा मंत्री विजय शाह को अभिलंब बर्खास्त करो!
आइसा -आरवाईए का राज्यव्यापी आक्रोश दिवस के अवसर पर दरभंगा में प्रतिवाद मार्च व पुतला दहन।
#MNN24X7 दरभंगा,16 मई, भारतीय सेना का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान,भारतीय सेना का अपमान क्यों मोदी शाह जवाब दो,कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकी की बहन कहने वाले भाजपा मंत्री को बर्खास्त करो गिरफ्तार करो आदि नारे के साथ आइसा आरवाईए के राज्यव्यापी आक्रोश दिवस के अवसर पर दरभंगा में नाका नंबर 6 से डीएमसीएच इमर्जेंसी,कॉलेज के रस्ते कर्पूरी चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया।प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व ओणम सिंह और बिपिन कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया।कर्पूरी चौक पर मोदी शाह का पुतला दहन किया गया और सभा की गई जिसकी अध्यक्षता इंद्रजीत कुमार विक्की ने किया।*
संबोधित करते हुए आरवाईए राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि देश के सेना के खिलाफ भाजपा के मंत्री विजय शाह के द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है जो कि निंदनीय और बर्दाश्त के बाहर है।उन्होंने कहा कि देश की सेना के बदौलत हम देश में सुकून से है लेकिन देश की सेना का सांप्रदायिक करण करने में भाजपा पीछे नहीं रहती है।उन्होंने कहा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाबजूद मंत्री पर मुकदमा ना होना सरकार का संविधान के खिलाफ देश चलने के नियत को साफ जाहिर करता है।उन्होंने अभिलंब मंत्री को बर्खास्त करते हुए गिरफ्तार करने की मांग सरकार से की।
आरवाईए नेत्री ओणम सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली मोदी सरकार हर मोर्चे पर लड़की को बेइज्जत करने में लगी हुई है।आज जब बेटी बढ़ कर देश की रक्षा में लगी हुई है तो एक बेटी के खिलाफ उनके मंत्री का वक्तव्य चिंताजनक और निंदनीय है जिसे देश की बेटी बर्दाश्त नहीं करेगी।
आइसा राज्य सह सचिव मयंक कुमार यादव ने कहा कि देश के सीमा पर लड़ने वाला हर सैनिक देश भक्त है और देश में रहने वाला हर मुस्लिम देश भक्त है लेकिन मोदी के मंत्री का सांप्रदायिक भाषण इसे तार तार करता है।जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा