समतदाता भाइयों से मतदान करने की विशेष अपील।
संध्या चौपाल और कैंडल मार्च से जागी मतदान चेतना, दीदियों ने बढ़ाया उत्साह*
#MNN24X7 दरभंगा 23 अक्टूबर:-मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भैया दूज के पावन पर्व पर जिले की जीविका दीदियों ने अपने मतदाता भाइयों से विशेष अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।
दीदियों ने भावनात्मक संदेश देते हुए कहा *जैसे बहनें अपने भाइयों की लंबी आयु और खुशहाली की कामना करती हैं,वैसे ही हम अपने मतदाता भाइयों से यह निवेदन करती हैं कि वे मतदान के दिन मतदान केंद्र पर अवश्य जाएँ और अपना वोट दें*।
साथ ही दीदियों ने संदेश दिया — “भैया दूज का सच्चा उपहार, लोकतंत्र के लिए एक वोट।”
इस अभियान में जीविका दरभंगा की दीदियाँ अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। जिले के सभी 18 प्रखंडों में दीदियाँ घर-घर जाकर नागरिकों को मतदान के महत्व से अवगत करा रही हैं और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित कर रही हैं।
आज केवटी रनवे प्रखंड के विभिन्न सामुदायिक संगठनों में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी ने उपस्थित होकर दीदियों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने महिलाओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग का आह्वान किया।
साथ ही अभियान के तहत गाँव-गाँव में मतदाता जागरूकता रैलियाँ निकाली गईं। दीदियाँ हाथों में तख्तियाँ और रंग-बिरंगे बैनर लिए “पहले मतदान, फिर जलपान”, “मेरा वोट, मेरा अधिकार” और “लोकतंत्र की शान – है मतदान” जैसे नारों के साथ गलियों में उतरी।
मतदाता जागरूकता को रोचक और प्रभावशाली बनाने के लिए दीदियों ने लोकगीत,पोस्टर, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक जैसे रचनात्मक माध्यमों से संदेश दिया।
कार्यक्रमों में मतदान केंद्रों की झलक और जागरूकता संदेशों को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डीपीएम डॉ.ऋचा गार्गी के नेतृत्व में सभी जीविका दीदियों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगी और अपने परिवार,पड़ोस व समुदाय की हर महिला को मतदान केंद्र तक पहुँचने के लिए प्रेरित करेंगी।
उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि मतदान दिवस पर “घर-घर संपर्क अभियान” चलाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए।
डीपीएम ने कहा “दरभंगा की जीविका दीदियाँ आज लोकतंत्र की सशक्त आवाज़ बन चुकी हैं। उनके समर्पण, जागरूकता और अथक प्रयासों से गाँव-गाँव में मतदाता चेतना की अलख जल रही है। आगामी निर्वाचन में उनकी सक्रिय भागीदारी मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाएगी।”
हर दीदी अपने समुदाय में परिवर्तन की दूत बन चुकी है। जब महिलाएँ आगे बढ़ती हैं,तो पूरा समाज आगे बढ़ता है। आगामी चुनाव में दरभंगा का मतदान प्रतिशत नई ऊँचाइयाँ छुएगा और इसमें जीविका दीदियों की भूमिका निर्णायक होगी।
दीदियों ने दीपों की रोशनी और नारों के माध्यम से यह संदेश दी कि “”अंधकार मिटेगा जब हर नागरिक मतदान करेगा।”
कार्यक्रम में अशोक रंजन, संचार प्रबंधक राजा सागर, प्रखंड स्तरीय कर्मी ब्रहमदेव कुमार, किशोर चन्द्र सहित समुदाय की बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रहीं।
