#MNN@24X7 दरभंगा, क़ृषि विज्ञानं केंद्र जाले पर वरीय वैज्ञानिक रवं प्रमुख डॉ. दिव्यांशु शेखर के निर्देशन में मात्स्यकी वैज्ञानिक डॉ पवन कुमार शर्मा द्वारा ग्रामीण युवक एवं युवतियों हेतु मछली पालन तालाब निर्माण एवं प्रबंधन विषय पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ।

प्रशिक्षण का आयोजन ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए किया गया जिसमे उनको तालाब निर्माण कि विधियों कि जानकारी दी जाएगी जिसमे विशेष रूप से तालाब कि लम्बाई चौडाई, ढलान बांध कि चौडाई जैसे कई प्रमुख महत्वपूर्ण गुरु सिखाए जायेगे।

इसके साथ ही तरबगंज में संचय हेतु उचित आकर के बीज का चयन, मछली कि उचित प्रजाति का चयन एवं उसके रखरखाव कि भी जानकारी दी जाएगी।

डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सैधान्तिक के साथ साथ प्रायोगिक कक्षाओं का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमे प्रशिक्षणर्थियों के भागीदारी सुनिश्चिट कि जाएगी।

डॉ. शर्मा ने बताया कि उचित प्रबंधन के माध्यम से मछली पालक बहुत सरलता से अपनी आय में वृद्धि कर सकता है।