मतगणना को लेकर 86 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति।

#MNN24X7 दरभंगा 12 नवम्बर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी द्वारा संयुक्त आदेश में बताया गया कि बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के अवसर पर दरभंगा जिलान्तर्गत 10 विधानसभा यथा- 78-कुशेश्वरस्थान (अ०जा०), 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीगर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा, 84 हायाघाट, 85-बहादुरपुर, 86-केवटी एवं 87-जाले विधानसभा क्षेत्र का सम्पन्न हुए मतदान के पश्चात् मतगणना का कार्य दिनांक 14 नवम्बर 2025 को प्रातः 08.00 बजे से कृषि उत्पादन बाजार समिति,शिवधारा स्थित बजगृह के बगल में बने मतगणना हॉल में प्रारंभ होगा।

मतगणना के अवसर पर बजगृह एवं मतगणना हॉल जाने के रास्ते,मतगणना परिसर के प्रवेश द्वार, मतगणना परिसर के आस-पास समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किया गया है जिससे मतगणना कार्य सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।

दिल्ली मोड़ से शोमन तक बाजार समिति वाले भाग में NH-57 पर मतगणना कार्य से संबंधित वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन दिनांक 14.11.2025 को 05:00 बजे पूर्वाह्न से मतगणना कार्य की समाप्ति तक बंद रहेगा।

मतगणना के दिन दिल्ली मोड़ के पूरब बुचामन कट से शोभन तक आवागमन हेतु उत्तरी लेन का प्रयोग होगा। दक्षिणी लेन पूर्णतः बंद रहेगा।

केवटी तथा बस स्टैण्ड एवं बेला गुमटी की ओर से शोभन की ओर जाने वाले वाहन उत्तरी लेन से आगे बढ़ेंगे।

शिवधारा चौक से बाजार समिति परिसर एवं एन०एच० से बाजार समिति जाने वाली सड़क पर कोई वाहन/व्यक्ति बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं करेगा।

बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार के अन्दर से कोई वाहन अथवा कोई व्यक्ति बिना प्रवेश पत्र के मतगणना परिसर की ओर प्रवेश नहीं करेगा। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी स्वयं इसे सुनिश्चित करेंगे।

बाजार समिति प्रांगण के अन्दर स्थित मतगणना स्थल के परिसर में प्रवेश द्वार के अन्दर कोई भी पदाधिकारी/कर्मचारी बिना प्रवेश पत्र के अंदर नहीं जाएंगे। इस गेट के अन्दर किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

मुख्य ड्राप गेट के अन्दर मात्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी एवं प्रेक्षक के वाहन के प्रवेश की अनुमति होगी।

पार्किंग स्थल का निर्धारण निम्नप्रकार से किया जाता है:

बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार के अन्दर दाहिनी तरफ गार्ड रूम के पास खाली जगह पर सभी प्रकार के दो पहिया वाहनों के लिए (मतगणना कार्य में संलग्न कर्मचारी/पदाधिकारी के वाहन)।

बाजार समिति परिसर में अवस्थित FCI गोदाम/वेयर हाउस के पास एवं उसके सामने सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों के लिए (अन्य पदाधिकारियों के वाहन)।

एन०एच० 57 से बाजार समिति जाने वाली सड़क के किनारे अवस्थित वैदेही पार्क के पास मतगणना अभिकर्ता के वाहन का पार्किंग किया जायेगा।

शहर से मतगणना केन्द्र की ओर आने वाले वाहन पॉलिटेकनिक कॉलेज, दरभंगा में पार्किंग करेंगे (मतगणना कर्मी को छोड़कर)।

शोभन से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के परिसर में किया गया है।

दिल्ली मोड से मतगणना केन्द्र की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था दरभंगा सेन्ट्रल स्कूल में की गयी है।

मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों किनारे पर दो गेट एवं बीच में एक गेट होगा जिनमें बीच वाले गेट से मतगणना कर्मी तथा अन्य दो गेट से मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे।

मतगणना परिसर में आपात चिकित्सा हेतु एक चिकित्सा केंद्र की स्थापना असैनिक चिकित्सा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी दरभंगा द्वारा चिकित्सकों के दल एवं एंबुलेंस के साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां के साथ प्रतिनियुक्त करेंगे ।

अशांति फैलाने वाले पर कड़ी निगरानी रखते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र में आसूचनाओं का संकलन कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

मतगणना को लेकर 86 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई।

उप निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा बल प्रतिनियुक्त होने वाले सभी चिन्हित स्थलों (पार्किंग स्थल सहित) पर फ्लेक्सेबल साईनेज बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि प्रतिनियुक्त बल को स्थल पर जाने में कठिनाई न हो।

संबंधित पदाधिकारी मतगणना स्थल पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं बल को प्रतिनियुक्ति स्थल पर प्रतिनियुक्त करेंगे तथा मतगणना केन्द्र के अंदर का सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण करायेंगे।

विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, दरभंगा एवं राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, दरभंगा विधि-व्यवस्था के संर्पूण प्रभार में रहेंगे।

मतगणना स्थल के मुख्य द्वार एवं शहरी क्षेत्र के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में मो० सलीम अख्तर, अपर समाहर्त्ता, आपदा, दरभंगा एवं श्री अशोक कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक, नगर, दरभंगा रहेंगे।

पुलिस उपाधीक्षक रक्षित, पुलिस केन्द्र, दरभंगा उपरोक्त अनुसार सभी स्थानों पर पुरूष/महिला शस्त्र लाठी बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल दिनांक 14.11.2025 को प्रातः 05.30 बजे तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर निश्चित रूप से योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त के अलावे थानाध्यक्ष, मब्बी, लहेरियासराय, नगर, सदर, कोतवाली, बेंता, बहादुरपुर एवं विश्वविद्यालय अपने-अपने क्षेत्र में मतगणना के दौरान एवं मतगणना समाप्ति के पश्चात् परिणाम घोषित हो जाने के बाद सघन गश्ती करावेंगे ताकि सम्पूर्ण क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे।
,
विजयी उम्मीदवार अथवा उनके समर्थकों के द्वारा किसी भी प्रकार का विजयी जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा,जिसे पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, नगर एवं थानाध्यक्ष, विश्वविद्यालय / सदर स्वयं सुरक्षित बल से इसे सुनिश्चित करायेंगे करायेंगे तथा शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।