#MNN24X7 दरभंगा 13 नवम्बर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,दरभंगा कौशल कुमार के निर्देश के आलोक में मतगणना कार्य को सफल,पारदर्शी एवं सुचारू संचालन के लिए एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय में मतगणना संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक एवं माइक्रो प्रेक्षक (मतगणना) को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।

वरीय पदाधिकारी (जिला प्रशिक्षण कोषांग),दरभंगा बालेश्वर प्रसाद द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही निर्देश दिया गया है कि वे सभी प्रशिक्षण स्थलों पर कमरावार मास्टर ट्रेनरों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें तथा अपने स्तर से प्रशिक्षण का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करें।

मास्टर ट्रेनर एवं सभी प्रशिक्षुओं द्वारा ईवीएम/बैलेट से किए गए मतदान की मतगणना प्रक्रिया पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया ताकि मतगणना कार्य में पूर्ण शुद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।