#MNN24X7 दरभंगा 10 नवम्बर सहायक आयुक्त मद्यनिषेध दरभंगा प्रदीप कुमार ने बताया गया कि 08 नवम्बर 2025 कि गश्ती/छापामारी के दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मद्यनिषेध टीम,दरभंगा द्वारा मुरैदा रेलवे गुमटी के पास की गयी छापामारी में एक महिंद्रा सुप्रो ट्रक निबंधन संख्या-BR07GC-4137 में रखे गए 600 लीटर अवैध स्प्रीट को जप्त कर दो अभियुक्त जीतेन्द्र पासवान, पे०-महेश्वर पासवान, सा०-मस्सा, वार्ड नं०-07, थाना-जाले, जिला-दरभंगा को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रदीप यादव (फरार), पे०-फूलो यादव, सा०-विशनपुर धोइधार, थाना-बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
उक्त स्प्रीट जिसका अनुमानित कीमत 06 लाख रूपये हैं।
सहायक आयुक्त मद्यनिषेध,दरभंगा ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है एवं शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भंडारण करना बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (यथासंशोधित) के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।
