#MNN24X7 दरभंगा 03 नवम्बर, सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, दरभंगा द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को देखते हुए विभागीय आदेश एवं जिला पदाधिकारी,दरभंगा कौशल कुमार के निर्देश के आलोक में मद्यनिषेध विभाग,दरभंगा द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर शराब के परिवहन,भंडारण एवं सेवन की रोकथाम के लिए लगातार सघन/छापामारी/गश्ती/वाहन जाँच की जा रही हैं ।
राजकीय रेल पुलिस थाना,दरभंगा से समन्वय स्थापित कर दरभंगा जिला में बिहार राज्य से बाहर से आने वाले ट्रेन में सघन जाँच कर 54.720 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ कुंदन कुमार,पिता-भीखर दास, सा०-अजना, थाना-कल्यानपुर, जिला-समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया।
गुप्त सुचना/गश्ती के दौरान दिनांक- 02 नवम्बर 2025 को 57 छापामारी, 05 अभियोग दर्ज कर कुल-04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया इसमें 01 को शराब के सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किये गए,03 अभियुक्त को शराब के परिवहन एवं बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं, जिसके पास से कुल-324 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक मोटरसाईकिल जप्त किया गया।
साथ ही गश्ती के क्रम में 40  लीटर अवैध ताड़ी को विनष्ट किया गया,ड्रोन के माध्यम से हुई छापामारी में 410 लीटर चुलाई शराब और 9400.किलोग्राम जावा महुआ (गुड़ का घोल) को बरामद कर घटनास्थल पर विनष्ट किया गया।
 कुल जब्त और विनष्ट शराब का अनुमानित मूल्य करीब 5.23 लाख रूपये हैं। 
सहायक आयुक्त मद्यनिषेध,दरभंगा ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है एवं शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भंडारण करना बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (यथासंशोधित) के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।
