#MNN24X7 दरभंगा, 17 नवम्बर, सहायक आयुक्त मद्य निषेध, दरभंगा प्रदीप कुमार ने बताया कि 17 नवम्बर 2025 को अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर दरभंगा विकास कुमार की उपस्थिति में मद्य निषेध विभाग द्वारा जप्त एवं समाहर्त्ता न्यायालय से राजसत व विनष्टीकरण प्राप्त आदेश के अलोक में 178.800 लीटर देशी शराब, 207.300 चुलाई शराब, 520.135 लीटर विदेशी एवं 628.800 लीटर कफ सीरप, कुल-1535.035 लीटर अवैध शराब का विनिष्टकरण किया गया।
उन्होंने कहा कि विनष्ट किये गए शराब कि अनुमानित मूल्य 15.00 लाख रुपये हैं।
सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है एवं शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भंडारण करना बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (यथासंशोधित) के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।
