युवाओं को न्याय के संघर्ष से जोड़ना मनोज जी को सच्ची श्रद्धांजलि।
#MNN24X7 दरभंगा,12 मई इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए),दरभंगा जिला कमिटी के द्वारा शुक्रवार की रात बिरौल गांडौल sh 17 पर दुर्घटना में मृत भाकपा(माले) के युवा एरिया सचिव कामरेड मनोज यादव को श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा में आरवाईए के राज्य उपाध्यक्ष संदीप कुमार चौधरी,जिला अध्यक्ष ओणम सिंह,जिला उपाध्यक्ष अमरजीत पासवान,कमरे आलम,राजू कर्ण,प्रभु महतो,विशाल मांझी के अलावे भाकपा(माले) जिला स्थाई समिति सदस्य अशोक पासवान,राज्य कमिटी सदस्य शनिचरी देवी,इंसाफ मंच के जिला सचिव पप्पू खान,नगर कमिटी के सदस्य रंजन सिंह,रानी सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ता ने कहा कि मनोज जी आम छात्र की तरह ही दरभंगा में उच्च शिक्षा लेकर कोई अच्छा नौकरी लेने के मंशा से गांव से आए लेकिन यहां आने के बाद वो महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के स्थिति को देखते हुए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया और छात्र संगठन आइसा से जुड़ कर छात्र आंदोलन के साथी बने।बाद के दिनों में साथी किसान,मजदूर,ग्रामीण गरीब के मुद्दे को संगठित करने का संकल्प लेकर गांव गए जहां उन्होंने जनता के हर एक सवाल को लेकर जनांदोलन तेज किया और बिरौल ग़ौराबौराम में आंदोलन के चेहरा के बतौर स्थापित हुए।आज एक ऐसे दौर में वो चले गए जब उनकी जरूरी ज्यादा जरूरत थी।लेकिन आज हमें युवाओं को न्याय के आंदोलन में शामिल करने का संकल्प लेना होगा और यही साथी मनोज को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
