#MNN@24X7 दरभंगा, माँ श्यामा माई मंदिर के प्रांगण में पंजाब नैशनल बैंक (PNB) द्वारा एक नई एटीएम मशीन स्थापित की गई है। इस एटीएम मशीन का उद्घाटन जिलाधिकारी राजीव रौशन के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, “यह एटीएम मशीन मंदिर के भक्तों और आसपास के निवासियों के लिए सुलभ होगी। श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के मंदिर परिसर में ही अपने वित्तीय लेन-देन कर सकेंगे।”
पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय दरभंगा के मंडल प्रमुख रवि भूषण झा ने बताया कि यह पंजाब नैशनल बैंक दरभंगा मंडल का 73 वाँ एटीएम है, जो आधुनिक तकनीक से युक्त है। इस एटीएम का उद्देश्य अपनी सेवाएं लोगों तक पहुँचाना और उन्हें अधिक सुविधाजनक बनाना है। उन्होंने कहा, “हम निरंतर अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नई सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं। साथ ही उन्होने ग्राहको से कार्डलेस भुगतान के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा ग्राहको को ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की सलाह दी।
माँ श्यामा मंदिर न्यास समिति का यह महत्वपूर्ण कदम मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए एक सार्थक सहयोग प्रदान करेगा। इस एटीएम मशीन के माध्यम से लोग न केवल मंदिर परिसर में अपनी जरूरत के अनुसार धन निकाल सकेंगे, बल्कि बैंक की अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे। बैंक अपने ग्राहको को उत्कृष्ट बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो.जयशंकर झा ने पी.एन.बी के सामाजिक प्रतिबद्धता के प्रति साधुवाद दिया। साथ ही हाल में संपन्न नवाह के संयोजक के रूप में न्यास समिति के अध्यक्ष,सचिव सह जिलाधिकारी सहित सभी न्यासियों, कर्मियों एवं समस्त श्यामा भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वार्ड पार्षद नवीन सिन्हा ने किया।
मौके पर न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ.एस.एम.झा, उपाध्यक्ष पंडित कमलाकांत झा, प्रभारी सह- सचिव मधुबाला सिन्हा, न्यासी डॉ.संतोष पासवान, वार्ड पार्षद मुकेश महासेठ पीएनबी से अरुण झा,सरोज सिंह, रमनकांत मिश्र, मनोज सिंह, प्रमोद सिंह, अश्विनी झा, कैलाश बैरोलिया, विनय कुमार, प्रबंधक अमरजीत कारण, सुनील सिंह, श्यामा किशोर राम, रविभूषण चतुर्वेदी उज्ज्वल कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।