3-9 जनवरी तक ऐपवा सावित्रीबाई फूले के जन्मदिन से फातिमा शेख की जन्मदिन को गांव-पंचायत स्तर पर मनाएगी-मंजू प्रकाश।
5-12 फरवरी माइक्रोफाइनेंस कंपनीयों के अत्याचार के खिलाफ ऐपवा अभियान चलाकर स्थापना दिवस मनाएगी-अनीता सिन्हा।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का फंड बिहार के 13 जिलों से लौटना चिंताजनक-सोहिला गुप्ता।
महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध-हत्या-ब्लातकार के खिलाफ ऐपवा आंदोलन तेज करेगी-बंदना सिंह।
#MNN@24X7 समस्तीपुर, शहर के धरमपुर स्थित मीनाक्षी उत्सव पैलेस में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला ऐसोसिएशन (ऐपवा) के राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक के उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य परिषद से लिए गये फैसले की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि 3 जनवरी को प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती से 9 जनवरी को फातिमा शेख की जयंती तक बेटियों-महिलाओं को शिक्षा को लेकर ऐपवा सप्ताहव्यापी अभियान गांव-टोलों में चलाएगी। 5-12 फरवरी को ऐपवा स्थापना दिवस सप्ताह मनाते हुए माइक्रोफाइनेंस कंपनीयों के अत्याचार, बहुत अधिक सूद वसूलने का विरोध करेगी साथ ही स्वयं सहायता समूह से सही महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि महिला अपनी सदस्यता संख्या बढ़ाकर प्रखंड एवं जिला कमिटी को दुरुस्त कर महिला विरोधी नीतीश-मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी।
उन्होंने कहा का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहे महिला सशक्तिकरण का जितना ढ़ोल पीट लें लेकिन आज भी बिहार की महिलाएं शिक्षा, चिकित्सा एवं रोजगार के क्षेत्र में अन्य राज्यों से पीछड़ी हैं। उन्होंने कहा कि यह पिछड़ापन दूर करने के लिए बिहार की महिलाओं को 3 हजार रूपए महीना महिला सशक्तिकरण राशि सरकार को देनी चाहिए।
पूर्व विधायिका सह ऐपवा के राज्य उपाध्यक्ष मंजू प्रकाश ने कहा कि पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की ऐपवा निंदा करती है एवं सरकार से आंदोलनरत अभ्यर्थियों से वार्ता करने, लाठीचार्ज के दोषियों पर कारवाई करने एवं गिरफ्तार छात्रों को रिहा करने की मांग करती है।
ऐपवा के समस्तीपुर जिला अध्यक्ष बंदना सिंह एवं सचिव मनीषा कुमारी ने कहा कि जिले में महिला की हत्या-अपराध एवं ब्लातकार की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐपवा को प्रखंड स्तर पर मजबूत बनाकर आंदोलन तेज किया जाएगा। 9 मार्च भाकपा माले के पटना महाजुटान में जिले से महिलाओं की बड़ी भागीदारी दिलाने की घोषणा की गई। प्रेस कांफ्रेंस में ऐपवा जिला सह सचिव प्रमिला राय, नीलम देवी, शिव कुमारी देवी, भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार आदि उपस्थित थे।