चुनाव की जमीनी तैयारी का अभियान तेज होगा–बैद्यनाथ यादव।
24 मार्च को दलित–गरीबों के मुद्दे पर विधानसभा मार्च होगा–पप्पू पासवान।
उन्मादियों को संरक्षण दे रहा है जिला प्रशासन_नेयाज अहमद*।
भाकपा(माले) जिला कमिटी की बैठक शुरू।
#MNN24X7 दरभंगा 20 मार्च, भाकपा(माले) दरभंगा जिला कमिटी की बैठक हनुमाननगर प्रखंड के दिलाही गांव में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा भी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने किया।
बैठक में पटना में आयोजित महाजुतान की समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा – जदयू के राज में मिथिलांचल में सभी तालाबों को भूमाफिया द्वारा भर कर बेच दिया गया। और तालाब बेचने वाले को सत्ता संरक्षित नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। जिसके चलते आज तालाबों का शहर जाना जाने वाला मिथिलांचल में आज दर्जनों तालाब लापता हो गए हैं। मोन पोखर सहितदर्जनों तालाबों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
धीरेन्द्र झा ने कहा कि आज बिहार सरकार बिल्ली के हाथ में दूध की रखवाली देने का काम कर रही है।दरभंगा में तालाबों को बेचने वाले को संरक्षण देने वाले को मंत्री बना दिया गया है जिससे कि और बचे खुचे तालाब पर संकट मंडरा रहा हैं।
श्री झा ने कहा कि दरभंगा में तालाब को बचाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा और भाजपा- जदयू नेताओं का पोल खोला जाएगा।
वहीं जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि जिला में महाजुटान की समीक्षा की गई है। और आने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर ठोस बातचीत की गई और आने वाले समय में विधान सभा केंद्रित अभियान को चलाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
वहीं खेग्रामस जिला कार्यकारी सचिव पप्पू पासवान कहा कि मुख्यमंत्री घोषणानुसार सभी गरीबों को 2 लाख रुपया मिलना था लेकिन सरकार साजिश के तहत पोर्टल को कम समय खोलने से गरीब आज उस योजना से वंचित रह गए है। वहीं आवास के नाम पर धड़ल्ले से जॉब कार्ड बनाने के नाम पर लूट हो रही है। आवास योजना के नाम पर लूट मची हुई है। जिसके खिलाफ 24 मार्च को बिहार विधान सभा के समक्ष धरना का कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें दरभंगा से सैकड़ों लोग शामिल होंगे। मनरेगा मुद्दे को भी उठाया जाएगा।
वहीं इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि दरभंगा जिला प्रशासन उन्माद उत्पात मचाने वाले पर करवाई करने के बजाय उसे संरक्षण दे रही है। जिसके खिलाफ अभियान तेज किया जायेगा। रामौल की घटना चिंताजनक है।
बैठक में राज्य कमिटी सदस्य शनिचरी देवी, नंदलाल ठाकुर, पप्पू पासवान, अशोक पासवान, विनोद सिंह, मोहम्मद जमालुद्दीन, पप्पू खान, हरि पासवान, शिवन यादव, प्रो कल्याण भारती, भोला पासवान, उमेश साह, अमित पासवान, राम विलास मंडल, देवेंद्र कुमार, केशरी यादव सहित कई लोग शामिल थे।