#MNN@24X7 दरभंगा, मिथिला क्षेत्र के आईजी राजेश कुमार ने गुरुवार को नगर थाना से सटे सदर अंचल थाना का औचक निरीक्षण किया वही थाना परिसर में आते ही सर्वप्रथम आईजी को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। इसके बाद आईजी थाना कक्ष में जाकर सभी फाइलों का अवलोकन करने लगे। उन्होंने हत्या व लूट सहित अन्य आपराधिक मामले में बारी- बारी से प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की।

साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, समय पर वाहन व बैंक चेकिंग करने, पंजी का अवलोकन के साथ लंबित मामलों का निपटारा व वारंटी को गिरफ्तार करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया।

आईजी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया हैं कि कुछ स्पेशल टीम भी बनाये जा रहे हैं जो अपराधियों की धर पकड़ करेगी।