#MNN24X7 दरभंगा, मिथिला लेखक मंच के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठ# में सुनिता झा ने किया और संचालन श्रीचन्द्रेश ने किया। मैथिली दर्पण पत्रिका का लोकार्पण हुआ।
पत्रिका का लोकार्पण पर अपनी बात रखते हुए प्रो श्रीउदय शंकर मिश्र ने कहा कि मैथिली दर्पण पत्रिका दीर्घ काल तक चले। मैथिली में दैनिक पत्रिका शुरू हुआ पर पर चला नहीं । भाषा प्रेम जिस तरह तमिल तेलुगु कन्नड़ बंग्ला मराठी की तरह मैथिली भाषा और मिथिलाक्षर तीरहुता लिपि के प्रेम हो। पत्रिका जिदा रहेगा तभी मैथिली भाषा की श्री बृद्धि होगी। मिथिला राज्य की स्थापना होगी तभी मैथिली भाषा का संरक्षण प्राप्त होगा।
इस अवसर पर डा विद्या नाथ झा ने कहा कि पत्र पत्रिकाओं के लिए सामर्थ्यवान प्रकाशक की आवश्यकता है और पत्रिकाएं चीर स्थायी होगी।
इस अवसर पर शम्भू नाथ मिश्र ने कहा कि मैथिली फ़िल्म और नाटक के क्षेत्र में योगदान दिया कलकत्ता में आज लगता है कि काम आगे बढ़ा है।
इस अवसर प्रकाशक दीपक झा ने कहा कि समाज सहयोग देगा तो पत्रिका लगातार चलती रहेगी।
इस अवसर पर प्रोफेसर डा टुनटुन झा डा विजय शंकर झा मुन्नी मधु डा सत्येन्द्र झा प्रो चन्द्रमोहन पड़वा कल्पना कौशल पाठक श्री किशोर पाठक बिभा झा राधेश्याम पोद्दार राम कुमार झा प्रो संजीत कुमार सरस मोहन मुरारी किशोर पाठक डा चन्द्रमोहन पोद्दार प्रो राज किशोर झा अविनाश कुमार आदि उपस्थित रहे।
इस के वाद कवि सम्मेलन देर शाम तक जारी रहा।