#MNN@24X7 दरभंगा, पर्यटन विभाग की ओर से बिहार राज्य में प्राकृतिक धार्मिक, सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों को प्रकाश लाने हेतु बहुत सारी ऐसे स्थल भी हैं जो अब तक अन्य पर्यटन स्थलों की तरह प्रकाश में नहीं आया है, साथ ही अन्य स्थल जो पर्यटन दृष्टिकोण से प्रकाश में नहीं आ पाया है,उसे प्रकाश में लाने के लिए संपूर्ण बिहार में मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिला के चंदन कुमार, अरविंद कुमार झा,प्रशांत कुमार, गयासुद्दीन हैदर, अमन कुमार,उत्सव निशाद,निधि कुमारी को दरभंगा जिले में मुख्य धार्मिक स्थल,पर्यटन स्थल को प्रकाश में लाने हेतु प्रखंड स्तरीय पुरस्कार तथा पर्यटन विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं अन्य सामग्री से सम्मानित किया गया है।