मधुबनी के साथ दरभंगा के युवाओं पर रहेगा मुख्य फोकस

#MNN@24X7 दरभंगा, युवा संसद के प्रचार-प्रसार हेतु दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में बैठक आयोजित। कल कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा के संयोजन में विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. निशिकांत सिंह और स्नातकोत्तर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दरभंगा एवं मधुबनी जिले में ‘युवा संसद’ के प्रचार-प्रसार की रणनीति तैयार करना था।राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने दरभंगा एवं मधुबनी के 18 से 25 वर्ष के सभी युवाओं को विभागीय लिंक पर एक मिनट का वीडियो अपलोड करने को कहा। उन्होंने कुछ नियम भी बताया जैसे वीडियो 25 एमबी तक की ही होनी चाहिए।

विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. निशिकांत सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के व्यापक प्रचार हेतु रणनीति रखनी होगी जिससे दरभंगा एवं मधुबनी जिले के साथ पड़ोसी जिलों में प्रभावी रूप से प्रचारित हो जिससे अधिकतम युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो और आवेदन प्राप्त हों।जनचेतना निर्माण के लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार अभियान चलाना होगा। प्रभावशाली व्यक्तियों एवं युवा संगठनों के माध्यम से जागरूकता फैलानी होगी । प्रचार वीडियो और पोस्टर तैयार कर डिजिटल माध्यम से साझा करना है। प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय कॉलेज, कोचिंग संस्थानों एवं युवाओं के बीच पोस्टर एवं फ्लायर्स वितरित करना।वर्ड-ऑफ-माउथ प्रचार द्वारा युवाओं को कार्यक्रम से जोड़ना।

डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी प्रसारित करना। ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल एवं ब्लॉग्स के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी को प्रचार करना है। विश्वविद्यालय परिसर एवं प्रमुख स्थलों पर पोस्टर, बैनर और स्टैंडीज़ लगाना होगा। नुक्कड़ सभाओं एवं जागरूकता अभियानों का आयोजन करना होगा। टीम बनाकर प्रचार अभियान को गति देना होगा ।

कार्यक्रम की व्यापकता एवं उद्देश्य पर चर्चा हेतु पत्रकारों के साथ बैठक आयोजित करनी होगी। अगले सप्ताह ही प्रेस मीट माननीय कुलपति प्रो. लक्ष्मीनिवास पाण्डेय की अध्यक्षता में करने का विचार किया गया। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समाचार पत्रों, रेडियो एवं टीवी चैनलों के माध्यम से प्रचार करवाना। प्रमुख चौक, कॉलेज, बस स्टैंड एवं सार्वजनिक स्थानों पर बैनर लगाना होगा। फ्लायर्स एवं हैंडबिल्स तैयार कर युवाओं में वितरण करना होगा। इस रणनीति के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी अधिकतम युवाओं तक क पहुंचेगी और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी। स्नातकोत्तर इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि युवाओं को समस्या आने पर वह उनके मोबाईल 8368249012 पर संपर्क कर सकते हैं।

इससे पूर्व, बिहार स्टेट रीजनल डायरेक्टर गिरिधर उपाध्याय और युवा मंत्रालय के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग भी आयोजित हुई, जिसमें डॉ. साधना शर्मा एवं डॉ. सुधीर कुमार झा ने भाग लिया। इस ऑनलाइन बैठक में भी युवा संसद से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।इस बैठक से यह स्पष्ट हुआ कि दरभंगा और मधुबनी जिले के अधिक से अधिक युवा ‘युवा संसद’ में भाग लें, इसके लिए डिजिटल और ऑफलाइन माध्यमों से व्यापक प्रचार किया जाएगा।