152 वें जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे।
स्थापना दिवस के अवसर पर फोटोग्राफी एवं डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म प्रतियोगिता आदि का होगा आयोजन।
#MNN24X7 दरभंगा, 22 दिसम्बर, जिला स्थापना दिवस के अवसर पर 31 दिसंबर 2025 को ऑडिटोरियम लहेरिया सराय में 3:30 बजे अपराह्न से 6:30 बजे तक स्थानीय कलाकार एवं विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा सुगम संगीत, नृत्य ,शास्त्रीय वादन एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियो को 24 दिसंबर 20 25 को ऑडिटोरियम लहेरिया सराय में 12:00 बजे मध्यान से ऑडिशन किया जाएगा। ऑडिशन कार्यक्रम में चयन होने के बाद ही कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करेंगे।
जिला स्थापना दिवस समारोह धूमधाम और उल्लास के वातावरण में 31 दिसंबर 2025 और 01 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी,जिसमें 31 दिसंबर 2025 को प्रातः 9:00 बजे पूर्वाह्न से विभिन्न खेल प्रतियोगिता यथा वॉलीबॉल, बैडमिंटन,1600 मीटर रेस,जैवलिन थ्रो,नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय दरभंगा में आयोजित होंगे।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर 31 दिसंबर 2025 एवं 1 जनवरी 2026 को समाहरणालय परिसर के सभी भवनों पर डेकोरेशन और ब्लू लाइट से सुसज्जित किया जाएगा। ऑडिटोरियम को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा जो काफी भव्य और आकर्षक दिखाई देगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर 01 जनवरी 2026 को समाहरणालय दरभंगा के परिसर में संध्या 5:00 बजे दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उक्त अवसर पर विभिन्न विभागों यथा-बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग, कृषि विभाग,मत्स्य विभाग ,ग्रामीण विकास विभाग, पीएचईडी, कला संस्कृत एवं युवा विभाग,जीविका,आपदा प्रबंधन शाखा, अल्पसंख्यक कल्याण आदि विभागों के द्वारा प्रेक्षागृह परिसर में संबंधित विभाग के पदाधिकारी के द्वारा स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शनी लगायेंगे।
स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय की साफ सफाई एवं स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारी एवं पर्यवेक्षक कर्मी के द्वारा श्रमदान कर किया जाएगा।
साथ ही डेकोरेशन लाइट भी लगाया जाएगा।
दरभंगा जिला के 152वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर स्मारिका भी प्रकाशित किया जाएगा।
