•कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने ब्राउजर का किया विमोचन।

#MNNदरभंगा। लनामिवि के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आगामी 15 अप्रैल 2025 को संविधान- निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 136वीं जयंती के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार “द अंबेडकर आन द ट्विन प्रोसेस ऑफ सोशल इंजीनियरिंग एंड फ्रैगमेंटेशन- द वे अहेड” विषय पर आयोजित किया जाना संभावित हुआ है। इस संबंध में गुरुवार को कुलपति आवासीय कार्यालय में कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने ब्राउजर का विमोचन भी किया।मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव, वरीय आचार्य डॉ. मुकुल बिहारी वर्मा और डॉ. मनोज कुमार उपस्थित रहे।

संभावित सेमिनार के संबंध में जानकारी साझा करते हुए प्रो. यादव ने कहा कि इस सेमिनार के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति होंगे वहीं, अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक व पूर्व सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार झा का सानिध्य प्राप्त होगा। सेमिनार के संयोजक प्रो. घनश्याम राय, संचालन सचिव डॉ. मुकुल बिहारी वर्मा, संयुक्त सचिव डॉ. मनोज कुमार व नीतू कुमारी और खजांची रघुवीर कुमार की संयुक्त कार्य में यह आयोजन किया जाएगा।

ज्ञातव्य हो कि शोधार्थी अपना एब्सट्रैक्ट अधिकतम 200 शब्दों में और 5 कीवर्ड्स के साथ 1 अप्रैल 2025 तक विभाग में जमा कराएंगे। शोध -पत्र अधिकतम 2000 से 2500 शब्दों में निबद्ध कर प्रस्तुत की जाने का सुअवसर भी मिलेगा। सेमिनार में भाग लेने हेतु विद्यार्थी, शोधार्थी व शिक्षकों को गूगल लिंक- https://forms.gle/fkW2DQfuQWD792Tf8 के माध्यम से 1 अप्रैल 2025 तक पंजीयन कराना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित विभाग से संपर्क किया जा सकता है।