#MNN@24X7 दरभंगा, हरिहरपुर, दरभंगा में 17 जनवरी से चल रहे जिला फुटबॉल लीग के भव्य शुभारंभ के उपरांत राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब एवं एनoएस०सी बहुआरा की टीम के साथ नॉकआउट मुकाबला हुआ जिसमें राजा बहादुर विश्वेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब ने बहुवारा की टीम को 4 गोल कर आने वाले मैच में अपना नाम सफलतापूर्वक दर्ज कर लिया
एनoएस०सी बहुआरा के टीम के खिलाफ राजा बहादुर विश्वेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब के धुरंधर खिलाड़ी रोहित कुमार ने 2 गोल किया और विवेक कुमार 1 गोल किया वही सेकेंड हाफ में समीर कुमार ने 1 गोल कर सुनहरा जीत हाशिल की। जीत हासिल करने पर रामबाग स्थित कर्मियों के काफी हर्ष है।