#MNN@24X7 दरभंगा, राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के आज दूसरे दिन चार टीमों ने क्वार्टर फाइनल मैच खेला जिसमें दो टीमों ने अपनी सेमीफाइनल में जगह बनाई, आज विश्वविद्यालय के मैदान में जहां लोगो ने दोनों क्वार्टर फाइनल मैच का बेहतर तरीके से लुप्त उठाया वहीं बहुत कई दिनों के बाद ऐसा शानदार मैच देखने को मिला।
मैच के आरंभ में पुराने खिलाड़ी महेश कुमार पासवान एवं रामचंद्र मंडल सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया साथ ही मैदान में जाकर खेल को आरंभ कराया उन्होंने कहा कि वर्षों बाद राज परिवार के निर्देशन में ऐसा मैच देखने को मिल रहा है जबकि दरभंगा में फुटबॉल की स्थिति अच्छी नहीं हो रही थी उन्होंने कुमार राजेश्वर सिंह एवं कुमार कपिलेश्वर सिंह को धन्यवाद दिया कि समाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण उदाहरण खड़ा करने का काम किया है।
राजा बहादुर टीम के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि टीम आज बेहतर प्रदर्शन से खेली है विश्वास है कि विजेता कप पर हमारा ही कब्जा होगा, सचिव अमन सिंह ने कहा कि पहले हाफ में हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं दिखा पाई परन्तु दूसरे हाफ में इसने जीत के लक्ष्य को प्राप्त किया ।
कुमार राजेश्वर सिंह एवं कपिलेश्वर सिंह ने दोनों टीमों के जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है। आज के खेल में दो क्वार्टरफाइनल मैच में पहला मैच लहेरियासराय फुटबॉल क्लब, दरभंगा के जर्सी नंबर 11 रिशु के गोल से न्यू टाइगर फुटबॉल क्लब, वैशाली को पराजित कर दिया, वही दूसरा क्वार्टर फाइनल राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 10 मालोदा और जर्सी नंबर 8 मुन्ना ने खेल के दूसरे हाफ में स्टूडेंट क्लब, बेगूसराय पर शानदार गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई। ये दोनों टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है इन दिनों टीमों का सेमीफाइनल मैच बाईस फरवरी को दो बजे से होगा।
आज के कार्यक्रम में अमरकांत झा, आशुतोष दत्ता, राजीव प्रकाश मधुकर, प्रियांशु झा, रामकृष्ण लाल दास, कृष्ण मिश्रा,मुकेश झा आदि लोग उपस्थित थे।