#MNN@24X7 दरभंगा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने बैठक किया।

एडीआर भवन में पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री देव ने कहा कि लोक अदालत में अपने-अपने विभाग से संबंधित मुकदमों का निपटारा कराने के लिए सुलहयोग्य वादों का चयन करें।

चयनित वादों की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराये जिससे कि पक्षकारों को नोटिस जारी किया जा सके। इस तरह के मामलों में पक्षकारों से संपर्क कर उन्हें लोक अदालत के जरिए मामलों को निष्पादन कराने की सलाह दें।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए मुकदमों का निपटारा कराने से सरकारी विभागों के साथ-साथ पक्षकारों को भी लाभ होगा तथा न्यायालय से मुकदमो कम होगा।

बैठक में वन विभाग, श्रम विभाग, माप तौल, खनन विभाग, विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग आदि के अधिकारी मौजूद थे।