#MNN24X7 दरभंगा 07 मई, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर शनिवार को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में दावा वादों के निष्पादन को लेकर बिहार मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण दरभंगा प्रमंडल के अध्यक्ष एवं विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय श्री रविशंकर कुमार ने बीमा वादों से संबंधित अधिवक्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की।

उन्होंने अंतिम रूप से चयनित दावा वादों की समीक्षा कर उसे राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठ के समक्ष प्रस्तुत कराने को कहा।

उन्होंने बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं एवं दावा कर्ताओं के अधिवक्ताओं तथा बीमा कंपनियों के अधिकारियों से पूर्णतः सहयोग करने की अपील की।

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आरती कुमारी सहित दावा वादों के अधिवक्ता मौजूद थे।