#MNN24X7 दरभंगा राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी के नेतृत्व में लोगों को निःशुल्क विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक करने हेतु पैदल मार्च निकाला गया। रैली में लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के सदस्यगण, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवक एवं कर्मचारीगण शामिल थे। सचिव आरती कुमारी ने कहा कि आज का दिन विधिक सेवा के लिए उत्सव का दिन है।

आज हीं के दिन वर्ष 1995 में समाज के गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को कानूनी रूप से सबल बनाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम प्रभाव में आया था। तब से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता के लिए विभिन्न योजनाओं को तैयार कर पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों के सहयोग से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक न्याय का संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर एडीआर भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर विधिक सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की गई तथा उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। दूसरी ओर मंडल कारा एवं उपकारा बेनीपुर में जागरूकता कार्यक्रम के जरिए काराधीन बंदियों को निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीण स्तर पर डोर टू डोर जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

मौके पर चीफ लीगल ऐड डिफेंस प्रकाश स्वरूप सिन्हा, डिप्टी चीफ विरेंद्र कुमार झा, मध्यस्थ विष्णु कांत चौधरी, पैनल अधिवक्ता संजीव कुमार, मांडवी कुमारी, असिस्टेंट लीगल ऐड पिंकू कुमार यादव, अंकुर प्रिया आदि मौजूद थे।